Astro Tips:  हर रंग का हमारे मन और शरीर से गहरा संबंध होता है. तभी लोग कपड़े पहनते वक्त उसके रंगों का विशेष ध्यान रखते हैं. ज्योतिष और वास्तु के अनुसार रंगों से हमारा अटूट संबंध है इसलिए रंगों के सही इस्तेमाल से ग्रहों को भी ठीक किया जा सकता है. आइए जानें सप्ताह के हर दिन आप कौन से रंग के कपड़े पहन सकते हैं.



  • सोमवार- यह दिन भगवान शिव को समर्पित है. इस दिन का संबंध चंद्र ग्रह से भी है. इस दिन सफेद रंग के वस्त्रों को धारण करना अच्छा माना गया है. सफेद रंग शांति, पवित्रता और सादगी का प्रतीक है. इस दिन काले और चटकदार रंगों के कपड़े पहनने से बचना चाहिए.

  • मंगलवार- यह दिन भगवान का हनुमान जी को समर्पित है. इस दिन का स्वामी मंगल है. इस दिन लाल रंग का वस्त्र पहनना शुभ माना गया है. लाल रंग सौभाग्य का प्रतीक है. इस दिन चटक रंग के कपड़े न पहनने .

  • बुधवार- यह दिन भगवान गणेश को समर्पित है. इस दिन का स्वामी ग्रह बुध है. इस दिन ग्रीन कलर के कपड़े धारण किए जा सकते हैं. हरे रंग का इस्तेमाल करने से बुध प्रसन्न होते हैं. और बौद्धिक क्षमता तेज होती है.

  • गुरुवार- यह दिन भगवान विष्णु को समर्पित है. इस दिन का स्वामी बृहस्पति है. इस दिन पीले रंग के कपड़े पहनना शुभ माना जाता है. इस दिन आप केसर रंग का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस दिन पीले रंग के कपड़े पहनने से बृहस्पति मजबूत होता है.

  • शुक्रवार - यह दिन देवी लक्ष्मी और माता दुर्गा को समर्पित है. इस दिन का स्वामी शुक्र है. इस दिन का स्वामी शुक्र है. इस दिन सभी प्रकार के शेड, ब्लैक, ब्लू, और लाइट ग्रीन कलर के कपड़े पहने जा सकते हैं. कहा जाता है कि इस दिन पीले रंग के कपड़े धारण करने से बचना चाहिए.

  • शनिवार- यह दिन शनि देव को समर्पित है. इस दिन का स्वामी शनि है. इस दिन ब्लैक, ब्लू, ग्रीन और ग्रे कलर के कपड़े धारण किए जा सकते हैं। इन रंगों को पहनने से आत्मविश्वास बढ़ता है.शनिवार को लाल रंग के कपड़े और लाल और काले कॉम्बिनेशन के कपड़े नहीं पहनने चाहिए.

  • रविवार - रविवार का दिन भैरव और सूर्य देव का होता है. इस दिन के स्वामी सूर्य है. इसलिए इस दिन हल्का नारंगी, गोल्डेन, पिंक वस्त्र पहनना शुभ माना जाता है इन रंगों के कपड़े पहनने से जीवन में मान-प्रतिष्ठा के साथ-साथ सूर्य देव की अपार कृपा भी होती है. इस दिन काला, नीला, ग्रे रंग के कपड़ों को पहनने के बचना चाहिए.


ये भी पढ़ें-


Numerology : 8 अंक का है इस विशेष ग्रह से गहरा नाता, खुश हो जाए तो बना देता है राजा


30 मई को है शनि जयंती, इन पूजन सामग्री से करें पूजा, जीवन में खुशियों का होगा आगमन


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.