ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहों के बदलती चाल का हमारे जीवन पर असर पड़ता है. ग्रहों के परिवर्तन का असर सभी 12 राशियों पर भी होता है. हम आपको बता रहे हैं कि दिसंबर में कौन-कौन से ग्रह अपनी चाल बदलने जा रहे हैं.
सूर्य- 15 दिसंबर को सूर्य धनु राशि में प्रवेश करेंगे. सूर्य के राशि परिवर्तन से कई जातकों के जीवन में नौकरी और प्रमोशन मिलने की संभावन बढ़ जाती है.
चंद्रमा - हर ढाई दिनों में चंद्रमा अपनी राशि बदलते रहते हैं. चंद्रमा को मन का कारक कहा गया है.
मंगल - 24 दिसंबर को मंगल मेष राशि में गोचर करेंगे. 24 दिसंबर को सुबह 10 बजकर 16 मिनट पर मेष राशि में प्रवेश करेंगे 22 फरवरी 2021 की सुबह 04 बजकर 33 मिनट तक गोचर करेंगे उसके बाद बृषभ राशि में प्रवेश कर जाएंगे.
बुध - 17 दिसंबर को बुध धनु राशि में गोचर करेंगे. बुध के गोचर से बुद्धि और कौशल में विकास होता है.
गुरु – दिसंबर के महीने में गुरु का किसी भी राशि में परिवर्तन नहीं होगा.
शुक्र - 11 दिसंबर को शुक्र वृश्चिक राशि में गोचर करेंगे. शुक्र को वैभव और ऐश्वर्य प्रदान करने वाला ग्रह माना गया है.
शनि - शनि का राशि परिवर्तन दिसंबर में नहीं होगा. शनि मकर राशि में ही भ्रमण करेंगे.
राहु-केतु - इस महीने इनका गोचर किसी भी राशि में नहीं होगा. ये दोनों हमेशा वक्री रहते हैं.
यह भी पढ़ें:
Ind vs Aus: भारत ने तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 13 रनों से हराया, ये खिलाड़ी रहे जीत के हीरो