Krishna Mantra In Hindi: हर साल भादो के महीने में अष्टमी तिथि को कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाता है. इस साल जन्माष्टमी का त्योहार 18 और 19 अगस्त (Janmashtami 2022 Date) को मनाया जाएगा. कान्हा के श्रृंगार और पूजा में मंत्रों का खास महत्व होता है. जन्माष्टमी के दिन राशि के अनुसार मंत्रो का जाप (Krishna Mantra) करने से कृष्ण भगवान की विशेष कृपा मिलती है और भक्तों के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं.



  • मेष- इस राशि के जातकों को कृष्ण जन्माष्टमी के दिन 'ॐ कमलनाथाय नमः' मंत्र का जाप करना चाहिए. इससे उन पर भगवान कृष्ण की कृपा बनी रहती है.

  • वृषभ- इस राशि के जातकों को जन्माष्टमी के दिन कृष्ण-अष्टक का पाठ करना चाहिए. इससे उनकी सभी कामनाएं पूरी होंगी.

  • मिथुन- मिथुन राशि वाले जातकों जन्माष्टमी के दिन 'ॐ गोविन्दाय नमः' मंत्र का जाप करना चाहिए. साथ में कान्हा को तुलसी भी चढ़ाएं, इससे आपके सारे कष्ट दूर होंगे.

  • कर्क- कर्क राशि के जातकों को जन्माष्टमी के दिन व्रत राधाष्टक का विशेष पाठ करना चाहिए. इससे प्रभु की कृपा आप पर बनी रहेगी.

  • सिंह- सिंह राशि के जातकों को 'ॐ कोटि-सूर्य-समप्रभाय नमः' मंत्र का जाप करना चाहिए. इससे देवकीनंदन प्रसन्न होते हैं. 

  • कन्या- कन्या राशि वालों को इस दिन प्रभु के बाल-गोपाल रूप का स्मरण करना चाहिए. 'ॐ देवकी नंदनाय नमः' मंत्र का जाप करने से आपको विशेष लाभ मिलेगा.

  • तुला- तुला राशि वाले जातकों को जन्माष्टमी के दिन 'ॐ लीला-धराय नमः' मंत्र का जाप करना चाहिए. इससे आपके जीवन की सारी समस्याएं दूर होंगी.

  • वृश्चिक- वृश्चिक राशि वाले जातकों को इस दिन भगवान कृष्ण के वराह रूप का स्मरण करना चाहिए. इसके लिए मंत्र है, 'ॐ वराह नमः'.

  • धनु- धनु राशि वाले जातकों को जन्माष्टमी के दिन भगवान कृष्ण के 'ॐ जगद्गुरुवे नमः' मंत्र का जाप करना चाहिए. इससे आपके रुके कार्य पूरे होंगे.

  • मकर- मकर राशि के लोगों को कृष्ण जन्माष्टमी के दिन 'ॐ पूतना-जीविता हराय नमः' मंत्र का जाप करना चाहिए. इससे सारी बाधाएं दूर होंगी.

  • कुंभ- इस राशि के जातकों जन्माष्टमी के दिन 'ॐ दयानिधाय नमः' मंत्र का जाप करना चाहिए. इससे आपका दांपत्य जीवन सुखी रहेगा.

  • मीन- मीन राशि वाले जातकों को इस दिन प्रभु के नटखट स्वरूप का स्मरण करना चाहिए. इसके लिए 'ॐ यशोदा – वत्सलाय नमः' मंत्र का जाप करें.


Gajkesari Yog: इस एक राशि में बन रहा है गजकेसरी योग, सुख-समृद्धि में होगी अपार वृद्धि


Astrology: इन चार राशि के लोग होते हैं बहुत मेहनती, हर तरह का जोखिम लेने को रहते हैं तैयार


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.