Janmashtami Daan: भाद्रपद महीने के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाता है. इस साल जन्माष्टमी का त्योहार दो दिन (Janmashtami 2022 Date) 18 और 19 अगस्त को मनाया जाएगा.श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन भक्त बड़ी श्रद्धा और प्रेम से लड्डू गोपाल का श्रृंगार करते हैं. पूरी सजावट के साथ कान्हा के जन्म की तैयारियां की जाती हैं. ज्योतिष शास्त्र में जन्माष्टमी के दिन दान-पुण्य करना बहुत शुभ माना गया है.आइए जानते हैं कृष्ण जन्माष्टमी पर राशि अनुसार आपको किन चीजों का दान करना चाहिए.
मेष- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मेष राशि वालों को जन्माष्टमी के दिन गेहूं का दान करना चाहिए. इससे जीवन में चल रही तमाम कष्टों से मुक्ति मिलती है.
वृषभ- वृष राशि के लोगों को जन्माष्टमी के दिन चीनी का दान करना चाहिए. इससे दांपत्य जीवन में मिठास बनी रहती है.
मिथुन- इस राशि के जातकों को कृष्ण जन्मोत्सव पर गरीबों में अन्न का दान करना लाभकारी माना गया है. इससे भगवान की कृपा बनी रहती है.
कर्क- कर्क राशि के जातकों को जन्माष्टमी के दिन चावल का दान करना चाहिए. इससे उनके जीवन में हमेशा खुशहाली बनी रहेगी.
सिंह- सिंह राशि वालों के लिए गुड़ का दान करना शुभ माना गया है. इन लोगों को जन्माष्टमी के दिन श्री आदित्यहृदय स्रोत का पाठ 3 बार करना चाहिए.
कन्या- कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर कन्या राशि के जातकों को जरूरतमंद लोगों को अन्न का दान करना चाहिए. इससे आपके जीवन में सुख-समृद्धि आती है.
तुला- तुला राशि वालों को इस दिन गरीबों में वस्त्रों का दान करना चाहिए. साथ ही उन्हें जन्माष्टमी का प्रसाद भी बांटें. इससे आपकी खूब तरक्की होगी.
वृश्चिक- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जन्माष्टमी के दिन वृश्चिक राशि वालों के लिए गेहूं का दान करना चाहिए. इससे घर की आर्थिक स्थिति अच्छी होती है.
धनु- जन्माष्टमी के दिन धनु राशि वालों को धार्मिक पुस्तकों का दान करना चाहिए. इससे कृष्ण भगवान की कृपा आप पर बनी रहेगी.
मकर- इस राशि के जातकों जन्माष्टमी के दिन तिल का दान करना चाहिए. इससे जीवन में खुशियों का आगमन होगा.
कुंभ- कुंभ राशि के जातकों को इस दिन गीता का पाठ करना चाहिए. इसके अलावा इस दिन अन्न या तिल का दान करें. इससे जीवन में सुख-समृद्धि आएगी.
मीन- मीन राशि वालों के लिए भगवान कृष्ण को मोर पंख और बांसुरी अर्पित करना बहुत शुभ रहेगा. गरीबों को केले का दान करें. इससे आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी होंगी.
Name Astrology: तेज दिमाग और स्वभाव से मिलनसार, H नाम वालों में है ढेरों खूबियां
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.