Janmashtami 2022: जन्माष्टमी के दिन बड़े धूमधाम से  भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाता है. इस दिन भक्त पूरी श्रद्धा के साथ कान्हा जी की पालकी सजाते हैं. आज के दिन लोग कृष्ण भगवान को प्रसन्न करने के लिए तरह-तरह के उपाय भी करते हैं.  वास्तु शास्त्र में भी श्री कृष्ण से जुड़े कई ऐसे उपाय बताए गए हैं जो घर में सुख-समृद्धि लाते हैं. वास्तु के अनुसार जन्माष्टमी के दिन घर में मोर पंख लाने से सारे वास्तु दोष खत्म हो जाते हैं. आइए जानते हैं कि इस दिन घर में मोर पंख लाने के क्या लाभ होते हैं और इसे कैसे लगाना चाहिए.


वास्तु दोष समाप्त करता है मोर पंख


वास्तु में मोर पंख को सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक माना गया है. वास्तु के अनुसार कृष्ण जन्माष्टमी के दिन घर में मोर पंख लाने से ना सिर्फ सकारात्मक ऊर्जा आती है, बल्कि घर से वास्तु दोष भी खत्म होता है. घर में मोर पंख रखना बहुत शुभ माना जाता है. वास्तु के मुताबिक घर के मुख्य द्वार पर मोर पंख लगाने से उस घर को बुरी नजर नहीं लगती है. इसके प्रभाव से परिवार के सदस्यों का स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है. 


ऐसे रखें मोर पंख


वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में मोर पंख रखने के भी नियम बनाए गए हैं. वास्तु के हिसाब से 8 मोर पंख लें और इन सभी को एक साथ सफेद धागे से बांध दें. ओम सोमाय नमः मंत्र का जाप करते हुए इन मोर पंखों को घर में कहीं साफ जगह पर रख दें. इससे घर में मौजूद नकारात्मक शक्तियों खत्म हो जाएंगी और सुख-समृद्धि का वास होगा.


Janmashtami 2022: जन्माष्टमी पर करें ये उपाय, बरसेगी लक्ष्मी जी की कृपा, करें गोपाल स्तुति और ये उपाय


Janmashtami 2022: जन्माष्टमी पर अपनी राशि के अनुसार करें ये उपाय, हर मनोकामना पूरी करेंगे कान्हा जी


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.