Shri Krishna Janmashtami 2023: कृष्ण जन्माष्टमी हिन्दुओं के प्रमुख त्यौहारों में से एक है. यह पर्व हर साल भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है. इस साल यह पर्व 6 सितंबर को मनाया जाएगा. कृष्ण भक्तों द्वारा यह पर्व बहुत ही धूम-धाम से मनाया जाता है. इस दिन लोग व्रत रखते हैं और मंदिर में पूरी श्रद्धा के साथ पूजा-अर्चना करते हैं. 


भगवान श्री कृष्ण का जन्म मध्य रात्रि मे हुआ था, इसलिए जन्माष्टमी की पूजा रात में की जाती है. इस दिन रात्रि जागरण भी किया जाता है. जन्माष्टमी के दिन भगवान श्री कृष्ण के बाल स्वरूप लड्डू गोपाल का पूजन होता है. इस दिन पूरे श्रद्धा और विधिपूर्वक बाल गोपाल का श्रृंगार किया जाता है. जानत हैं कि बाल गोपाल का श्रृंगार किन चीजों से करना चाहिए.


ऐसे करें लड्डू गोपाल का श्रृंगार




  • लड्डू गोपाल जी को अपने घर के सदस्य की तरह रखा जाता है. कृष्ण जन्माष्टमी के दिन सबसे पहले नहलाकर इन्हें पीले, हरे, लाल,मोरपंख से बने वस्त्र या फिर फूलों वाले वस्त्र पहनाएं. आप मीनाकारी, जरदोरी जैसे वस्त्र भी लड्डू गोपाल को पहना सकते हैं. इसके बाद उन्हें सिंहासन पर बैठाएं. इससे कान्हा प्रसन्न होते हैं. 

  • बांसुरी कान्हा की बेहद प्रिय है. बांसुरी के बिन बाल गोपाल का श्रृंगार अधूरा होता है. कृष्ण जन्माष्टमी के दिन एक छोटी सी बांसुरी कान्हा के हाथों मे जरूर रखें. इससे उनकी कृपा बरसती है.

  • श्री कृष्ण को मोरपंख अतिप्रिय है. जन्माष्टमी के दिन उन्हें मोर मुकुट जरूर पहनाना चाहिए. इसके बाद उनके माथे पर रोली और चंदन का टीका लगाएं. ऐसा करने से कान्हा प्रसन्न होकर सभी मनोकामनाओं की पूर्ति करते हैं.

  • जन्माष्टमी के दिन लड्डू गोपाल को मोतियों की या फिर वैजयंती की माला जरूर पहनानी चाहिए. इस दिन पीले या लाल फूलों से बनी माला भी कान्हा को पहनाई जा सकती है. पूजा के समय चांदी या सोने के कड़े से लड्डू गोपाल का श्रृंगार करें. इससे सारी बधाएं दूर होती हैं. 

  • कृष्ण जन्माष्टमी के दिन लड्डू गोपाल का श्रृंगार करते समय उन्हें कानों में सोने, चांदी या मोती से बने कुंडल जरूर पहनाना चाहिए. श्री कृष्ण की कृपा पाने के लिए बाल गोपाल को चांदी से बने पाजेब या पायल जरूर पहनाएं. कमर में कमरबंध भी पहनाएं. 


ये भी पढ़ें


चंद्रमा के वृश्चिक में आने से बना ऐन्द्र योग, इन राशियों को होगा सम्मान और पद का लाभ


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.