Krishna Janmashtami Date: हिंदू कैलेंडर के अनुसार, जन्माष्टमी का त्योहार कृष्ण पक्ष की अष्टमी के दिन मनाया जाता है. यह दिन भगवान श्री कृष्ण के जन्मदिवस के रूप में मनाया जाता है. यह त्योहार पूरे भारत में धूम-धाम से मनाया जाता है. इस त्योहार को कृष्ण जन्माष्टमी, श्री जयंती, गोकुलाष्टमी और श्रीकृष्ण जयंती जैसे नामों से भी जाना जाता है. इस साल गृहस्थ जीवन वाले 6 सितंबर को जन्मोत्सव मनाएंगे. वहीं वैष्णव संप्रदाय में 07 सिंतबर को जन्माष्टमी का उत्सव मनाया जाएगा.
जन्माष्टमी के दिन करें ये उपाय
- भगवान श्रीकृष्ण का जन्म जन्माष्टमी की रात 12 बजे हुआ था. इसलिए धार्मिक ग्रंथों में इस समय को बहुत शुभ माना गया है. जन्माष्टमी की रात 12 बजे भगवान श्री कृष्ण का केसर मिश्रित दूध से अभिषेक करने से जीवन में स्थाई सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है.
- जन्माष्टमी की शाम को घर में तुलसी के पौधे के पास घी का दीपक जलाने से परिवार में चल रहे लड़ाई-झगड़े समाप्त होते हैं. इस दिन 'ऊं नमो भगवते वासुदेवाय का जाप करते हुए तुलसी की 11 बार परिक्रमा करें. इससे परिवार में प्रेम का वातावरण बना रहता है.
- जन्माष्टमी के दिन सुबह किसी भी राधा-कृष्ण मंदिर में जाकर श्रीकृष्ण जी को पीले फूलों की माला चढ़ाना बहुत शुभ माना जाता है. मान्यताओं के अनुसार इससे धन लाभ के प्रबल योग बनते हैं और आर्थिक समस्या दूर होने लगती है. इस दिन भगवान को पीले रंग के कपड़े, पीले फल, पीला अनाज और पीली मिठाई दान करने से जीवन में धन और यश बढ़ता है.
- जन्माष्टमी के दिन बाल गोपाल को पूजा करते समय एक पान का पत्ता भी अर्पित करें. पत्ते पर सिंदूर से श्री लिखें और फिर उसको पूजा करने के बाद जहां पैसा रखते हों, वहां रख दें. ऐसा करने से घर में चल रही आर्थिक तंगी दूर होती है.
- कृष्ण जन्माष्टमी के दिन सुबह स्नान व ध्यान के बाद बाल गोपाल को नई पोशाक पहनाएं, भोग लगाएं और गोपी चंदन से श्रृंगार करें. उसके बाद पास के राधा कृष्ण मंदिर में जाकर वैजयंती फूलों की माला अर्पित करें. इस उपाय को करने से भगवान कृष्ण का आशीर्वाद मिलता है और सारे रुके हुए कार्य पूरे होते हैं.
- जन्माष्टमी के दिन गाय और उसके बछड़े की सेवा करनी चाहिए. इस दिन गाय और उसके बछड़े की मूर्ति लाएं और बाल गोपाल की मूर्ति के पास रखकर उसकी भी पूजा करें. ऐसा करने से भगवान कृष्ण की कृपा से संतान संबंधी शुभ समाचार सुनने को मिलता है.
ये भी पढ़ें
आने वाली है हरियाली तीज, जानें इस दिन से जुड़ी परंपराओं के बारे में
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.