Laddu Gopal Shringar: कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहर इस बार 6 और 7 सितंबर को मनाया जाएगा. इस दिन पूरी श्रद्धा के साथ लोग बाल-गोपाल की पालकी सजाते हैं और उनका श्रृंगार करते हैं. आज के दिन राशि के अनुसार लड्डू गोपाल जी का श्रृंगार करने से भक्तों पर उनकी विशेष कृपा बरसती है. जानते हैं कि इस दिन आपको अपनी राशि के अनुसार किस तरह कृष्ण भगवान का श्रृंगार करना चाहिए.


मेष (Aries)     


इस राशि के लोगों को बाल-गोपाल का श्रृंगार लाल रंग के वस्‍त्रों से करना चाहिए. माना जाता है कि इससे भगवान कृष्ण की कृपा बरसती है और मनोकामनाओं की पूर्ति होती है.


वृषभ (Taurus)



इस राशि के जातकों को लड्डू गोपाल जी का श्रृंगार चांदी की वस्तु से करना चाहिए. इससे भगवान श्री कृष्ण की कृपा प्राप्त होती है. उनकी कृपा से जीवन में खूब तरक्की होती है.


मिथुन (Gemini)


मिथुन राशि के जातकों के लिए कन्हैया का श्रृंगार लहरिया प्रिंट वाले वस्‍त्रों से करना शुभ रहता. माना जाता है कि इस रंग के शुभ प्रभाव से आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी. 


कर्क (Cancer)


श्रीकृष्ण की कृपा से कर्क राशि के जातकों पर हर कार्य में सफलता मिलती है. इस राशि के लोगों को कान्हा का श्रृंगार सफेद रंग के वस्‍त्र से करना चाहिए. 


सिंह (Leo)


इस राशि के जातकों को कृष्ण भगवान का श्रृंगार गुलाबी रंग के वस्‍त्रों से करना चाहिए. लड्डू गोपाल के श्रृंगार के बाद उनका तिलक अष्‍टगंध से करना चाहिए. इससे समाज में मान-सम्मान बढ़ता है.


कन्या (Virgo)


कन्या राशि वालों को भगवान श्रीकृष्‍ण का श्रृंगार हरे रंग के वस्‍त्रों से करना चाहिए. इसके बाद लड्डू गोपाल को चन्दन का टीका लगाना चाहिए. इससे भगवान की कृपा आप पर हमेशा बनी रहेगी.


तुला (Libra)


इस राशि के जातकों पर भी कृष्ण भगवान मेहरबान रहते हैं. इस राशि के लोगों को कान्हा का श्रृंगार केसरिया वस्‍त्र से करना चाहिए. श्रृंगार के बाद उन्हें घी का भोग लगाना ना भूलें. ऐसा करने से आर्थिक समस्याएं दूर होती हैं.


वृश्चिक (Scorpio)


इस राशि के जातकों को कान्हा का श्रृंगार लाल रंग के वस्‍त्र से करना चाहिए. इससे सुख-समृद्धि का आर्शीवाद मिलता है और आर्थिक लाभ के योग बनते हैं. 


धनु (Sagittarius)


धनु राशि वाले मुरलीधर का श्रृंगार पीले वस्‍त्र से करना चाहिए और साथ में पीली रंग की ही मिठाई अर्पित करना चाहिए. इससे जीवन में कोई परेशानी नहीं रहती है.


मकर (Capricorn)


इस राशि के जातकों को पीले और लाल रंग के वस्‍त्रों से श्रीकृष्‍ण का श्रृंगार करना चाहिए. कान्हा को इसी रंग के कुंडल पहनाएं और तिलक भी इसी रंग से करें. इससे सारी मनोकामना पूरी होती है.


कुंभ (Aquarius)


कुंभ राशि वालों को मुरलीधर का श्रृंगार नीले रंग के वस्‍त्रों से करना चाहिए. इससे आपको जीवन के हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी.


मीन(Pisces)


मीन राशि के जातकों को कान्हा का श्रृंगार पीतांबरी वस्‍त्रों और पीले ही रंग के कुंडलों से करना चाहिए. ऐसा करने से जीवन में खुशहाली आती है.


ये भी पढ़ें


जन्माष्टमी पर इन राशि वालों पर बरसेगी भगवान श्रीकृष्ण की कृपा, सारे काम होंगे पूरे


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.