कुंभ राशि का स्वभाव: इस राशि के व्यक्ति साहसी होते हैं. खराब से खराब समय में भी अपना धेर्य नहीं खोते हैं. सभी साथ लेकर चलने वाले होते हैं. सभी की बातों को सुनने वाले होते हैं लेकिन जब ये बोलते हैं तो इनकी बात को समाज में वरियता दी जाती है. परिवार में ऐसे व्यक्ति सम्मानित होते हैं. ये लोगों को आकर्षित करने की क्षमता रखते हैं. बात करने में निपुण होते हैं अच्छा खाना इन्हें पसंद होता है. कुंभ राशि में जन्मे लोग शर्मीले और शांत होते हैं.

कुंभ का स्वामी ग्रह यूरेनस शांत रहने वाला माना जाता है लेकिन अचानक और कभी-कभी आक्रामक स्वभाव भी अपना लेता है. कुंभ राशि वाले आने वाले समय को पहचान लेते हैं ये दूरदर्शी होते हैं. इनमे मानवता अधिक होती है. कुंभ राशि वाले स्वतंत्र रहने वाले होते हैं. इन्हें किसी भी तरह का प्रेशर पसंद नहीं आता है. सेहत के मामले में थोड़े लापरवाह होते हैं. दूसरों की फिक्र अधिक करते हैं. ऐसे लोग सहज किसी पर भरोसा नहीं करते हैं. इसलिए इनके मित्र भी सीमित होते हैं.

राशि अक्षर: गु,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,द
तत्व: वायु
रंग: नीला, नीला-हरा, स्लेटी, काला
दिन: शनिवार, रविवार
स्वामी: यूरेनस
विवाह और भागीदारी के लिए उत्तम: सिंह
भाग्य अंक: 4, 8, 13, 17, 22, 26

कुंभ राशि: 2020 में सारा काम प्रोफेशनल तरीके से करना होगा. ज्यादा भावुक होकर काम करने में घाटा होने की आशंका है. गृहिणियों को लाभ होगा, घरेलू महिलाओं के प्रयास से घर धनधान्य से परिपूर्ण रहेगा. जो महिलाएं वर्किंग है उनके लिए तो करियर में लाभ होगा. मई तक प्रमोशन की सूचना प्राप्त हो सकती है इसके अलावा अधिक सैलरी पर नई नौकरी का भी ऑफर भी प्राप्त हो सकता है.

मई से लेकर सितम्बर के बीच में ऑफिस में नई जिम्मेदारियों के साथ काम का भार बढ़ जाएगा. सितम्बर के बाद आपकी मेहनत रंग लाना प्रारम्भ हो जाएंगी. आपके उच्चाधिकारी आपसे प्रसन्न रहेंगे. अगस्त सितम्बर के बाद पेंडिंग काम पूरे होंगे साथ ही कर्ज दिया हुआ धन भी प्राप्त होगा.

अक्टूबर से दिसंबर तक रोगों के प्रति सचेत रहना होगा. कमर एवं रीढ़ की हड्डी से संबंधित कोई समस्या हो सकती है. ध्यान रखना होगा कि कोई जोखिम वाले काम न करें जिससे कमर में चोट लगने की आशंका हो. घर के विवादों को निबटाना होगा, अन्यथा राई का पहाड़ बन जाएगा. बच्चों की तरफ से शुभ समाचार प्राप्त होंगे. बच्चे यदि पढ़ाई कर रहे हैं तो उनका परीक्षाफल प्रसन्न करने वाला होगा और यदि नौकरी कर रहे हैं तो उन्नति होगी.