Kundali: कुंडली के 12 घर में छिपी है जीवन की झलक, जानें कौन सा भाव क्या बताता है?
Kundali: कुंडली में कुल 12 भाव होते हैं. हर भाव का अपना अलग महत्व है. कुंडली के 12 घर में छिपी है जीवन की झलक, जानें कौन सा भाव क्या बताता है.

Kundli: ज्योतिष शास्त्र (Jyotish Shastra) में हमारी कुंडली को 12 भावों (12 Houses) में बांटा गया है. ज्योतिष शास्त्र में कुंडली (Kundli) का इस्तेमाल करके किसी व्यक्ति के जीवन के अलग-अलग पहलुओं का विश्लेषण किया जाता है.
कुंडली से व्यक्ति के भूत, वर्तमान, और भविष्य की स्थिति और घटनाक्रमों के बारे में जानकारी मिलती है.
कुंडली में मौजूद बारह भाव जन्म से लेकर मृत्यु और मृत्यु से लेकर मोक्ष तक की जानकारी देते हैं.
कुंडली का महत्व इसीलिए ज्यादा होता है क्योंकि यह मनुष्य के भविष्य के बारे में बताती है.
इससे आप अपने ग्रहों की दशा के बारे में जान सकते हैं. किस ग्रह (Grah) का असर आपके जीवन पर कब पड़ रहा है इसके बार में भी जान सकते हैं.
कुंडली के 12 भाव (12 House of Kundli)
- पहला भाव (1st House)- कुंडली का पहला भाव आपका स्वभाव बताता है.
- दूसरा भाव (2nd House)- कुंडली का दूसरा भाव धन और परिवार के बारे में बताता है.
- तीसरा भाव (3rd House)- कुंडली का तीसरा भाव भाई-बहन और वीरता के बारे में बताता है.
- चौथा भाव (4th House)- कुंडली का चौथा भाव माता और आनंद भाव के बारे में बताता है.
- पंचम भाव (5th House)- कुंडली का पांचवा भाव संतान और ज्ञान के बारे में बताता है.
- छठा भाव (6th House)-कुंडली का छठा भाव शत्रु और रोग के बारे में बताता है.
- सातवां भाव (7th House)- कुंडली का सातवां भाव विवाह और पार्टनरशिप के बताता है.
- आठवां भाव (8th House)- कुंडली का आठवां भाव आपकी आयु के बारे में बताता है.
- नौवां भाव (9th House)- कुंडली का नवां भाव भाग्य, पिता और धर्म के बारे में बताता है.
- दसवां भाव (10th House)- कुंडली का दसवां भाव करियर और व्यवसाय के बारे में बताता है.
- ग्यारहवां भाव (11th House)-कुंडली का ग्यारहवां भाव आपकी आय और लाभ के बारे में बताता है.
- बारहवां भाव (12th House)- कुंडली का बारहवां भाव आपके व्यय और हानि के बारे में बताता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

