Lakshmi Ji : लक्ष्मी जी को शास्त्रों में वैभव की देवी कहा गया है. लक्ष्मी जी की कृपा जब होती है तो धन की कमी दूर होती है. इसीलिए लक्ष्मी जी को धन की देवी भी कहा गया है. शुक्रवार का दिन लक्ष्मी जी को प्रसन्न करने के लिए उत्तम माना गया है.
पंचांग के अनुसार 24 दिसंबर 2021 को शुक्रवार का दिन है. इस दिन चंद्रमा का गोचर सिंह राशि में हो रहा है. इस दिन पंचमी की तिथि है. पंचमी की तिथि को लक्ष्मी जी की पूजा के लिए शुभ मानी गई है. शुक्रवार को मघा नक्षत्र और विश्कुंभ नाम का योग बना हुआ है. इस दिन लक्ष्मी पूजन में किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, आइए जानते हैं.
लक्ष्मी पूजा
शुक्रवार के दिन लक्ष्मी जी की विशेष पूजा का विधान है. मान्यता है कि इस दिन लक्ष्मी पूजन से जीवन में सुख-समृद्धि आती है. लक्ष्मी जी को वैभव प्रदान करने वाली देवी भी माना गया है. लक्ष्मी जी को नियम और अनुशासन अधिक पसंद है. इसलिए लक्ष्मी पूजन से जुड़ी चीजों में नियमों को विशेष ध्यान रखा जाता है. इस दिन शाम के समय दीपक जलाया जाता है. माना जाता है कि शुक्रवार के दिन दीपक जलाने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती हैं. घर के सभी सदस्यों पर लक्ष्मी जी का आशीर्वाद बना रहता है. लेकिन दीपक जलाते समय कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना चाहिए. शास्त्रों में दीपक जलाने की विधि के बारे में बताया है. दीपक जलाने की सही विधि क्या है आइए जानते हैं-
दीपक जलाने का नियम
ऋगवेद के अनुसार दीपक में देवताओं का वास होता है. इसीलिए पूजन से पहले दीपक जलाने की परंपरा है. इसके साथ ही किसी भी शुभ कार्य को करने से पूर्व दीप को प्रज्वलित करते हैं. शास्त्रों के अनुसार दीपक को सदैव भगवान की मूर्ति या तस्वीर के सामने ही प्रज्वलित करना चाहिए. घी का दीपक अपने बाएं हाथ की तरफ रखकर जलाएं और तेल का दीपक हमेशा दाईं ओर रखकर जलाना चाहिए.
दीपक की बाती- दीपक की बाती का भी विशेष महत्व है. घी की बाती जला रहे हैं तो दीपक में रुई की बाती का प्रयोग करना उत्तम माना गया है, वहीं जब तेल का दीपक जलाते हैं तो लाल धागे की बाती बनाना चाहिए.
नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है- दीपक जलाने के बाद उसकी दिशा का विशेष ध्यान रखना चाहिए. कई बार इस बात का लोग ध्यान नहीं रखते हैं जिस कारण नकारात्मक ऊर्जा में वृद्धि होती है. दीपक को कभी कोनों में नहीं रखना चाहिए. दीपक को सदैव पश्चिम दिशा में न रखना चाहिए. खंडित दीपक का प्रयोग नहीं करना चाहिए. इससे लक्ष्मी जी नाराज होती हैं.
शुभ मुहूर्त में जलाएं दीपक - दीपक जलाते समय शुभ मुहूर्त का ध्यान रखें. शुभ मुहूर्त में दीपक जलाने से लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. इससे घर का वास्तु दोष भी दूर होता है.
यह भी पढ़ें:
Chanakya Niti : पति-पत्नी के रिश्ते को मजबूत बनाती हैं 'चाणक्य' की ये चमत्कारी बातें