Laxmi Ji : घर में इस चीज के होने से कभी खाली नहीं होती है तिजोरी, सदैव बनी रहती है 'लक्ष्मी'
Laxmi Ji : लक्ष्मी जी को प्रसन्न करने के लिए शुक्रवार का दिन सबसे उत्तम माना गया है. इस दिन लक्ष्मी जी के उपाय, जीवन में धन की कमी दूर करते हैं.
![Laxmi Ji : घर में इस चीज के होने से कभी खाली नहीं होती है तिजोरी, सदैव बनी रहती है 'लक्ष्मी' Lakshmi ji Remedies today worship with the right conch money safe not empty Laxmi Ji : घर में इस चीज के होने से कभी खाली नहीं होती है तिजोरी, सदैव बनी रहती है 'लक्ष्मी'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/14/ef1867a07d9b706eafea55fe188b97d1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Laxmi Ji : लक्ष्मी जी को धन की देवी बताया गया है. शास्त्रो में लक्ष्मी जी को सुख-समृद्धि का कारक माना गया है. शुक्रवार का दिन लक्ष्मी जी का आशीर्वाद पाने के लिए शुभ बताया गया है. 15 अप्रैल 2022 को शुक्रवार का दिन है. इस दिन इस एक उपाय से लक्ष्मी जी की कृपा प्राप्त कर सकते हैं.
लक्ष्मी जी की पूजा में कुछ चीजों का विशेष महत्व बताया गया है. हिंदू धर्म में शुभ कार्यों में शंख का प्रयोग विशेष फलदायी माना गया है. क्योंकि इसकी प्राप्ति समुद्र मंथन से हुई है. जब देवताओं और असुरों के बीच समुद्र मंथन हुआ. तो समुद्र मंथन 14 रत्न प्राप्त हुए, जिसमें से एक शंख भी था. शंखों में सबसे श्रेष्ठ दक्षिणावर्ती शंख को बताया गया है.
दक्षिणावर्ती शंख कैसे दिखता है?
समुद्र में जो भी शंख पाए जाते हैं वे अधिकतर वामावर्ती होते हैं. वामावर्ती शंखों का पेट बायीं तरफ खुला हुआ रहता है. जबकि दक्षिणावर्ती शंख का मुख दायीं तरफ होता है. शास्त्रों में इस शंख का कल्याणकारी और शुभ माना गया है. इसकी एक पहचान और भी बताई गई है, वो ये है कि इस शंख को कान पर लगाने से ध्वनि सुनाई देती है.
Gemstone: 'हीरा' नहीं है सभी के लिए, नीलम है 'शनि' का रत्न, सोच समझकर ही पहनें ये रत्न
दक्षिणावर्ती शंख से कैसे पूजा करें
दक्षिणावर्ती शंख को घर में रखा जा सकता है. घर में दक्षिणावर्ती शंख का होना शुभ माना गया है. लेकिन इस घर में रखने के कुछ नियम भी बताए गए हैं, उनका ध्यान रखना भी बहुत ही जरूरी है, तभी इसका पूर्ण लाभ प्राप्त किया जा सकता है. सर्वप्रथम लाल रंग का स्वच्छ वस्त्र लें. इसके बाद दक्षिणावर्ती शंख में गंगाजल भर दें. इसके बाद इस मंत्र का एक माला जाप करें-
'ॐ श्री लक्ष्मी सहोदराय नम:'
मंत्र का जाप करने के बाद दक्षिणावर्ती शंख को लाल कपड़े में लपेट कर, मंदिर में उचित स्थान प्रदान करें. शुक्रवार के दिन इस शंख की विशेष पूजा करें. पूजा के बाद इससे बजाना चाहिए.
दक्षिणावर्ती शंख का महत्व
पौराणिक मान्यता के अनुसार जिस घर में दक्षिणावर्ती शंख होता है उसके घर में लक्ष्मी जी का वास माना जाता है. ऐसे घर पर लक्ष्मी जी की विशेष कृपा बनी रहती है. आर्थिक संकट दूर होता है. शंख की ध्वनि नकारात्मक ऊर्जा को नष्ट करती है.
Astrology : खुशमिजाज और चंचल होते हैं इस राशि के लोग, किसी को भी दे बैठते हैं अपना 'दिल'
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)