Lakshmi Maa: घर में भूलकर भी नहीं लगानी चाहिए मां लक्ष्मी की ऐसी प्रतिमा, हो जाएंगे कंगाल
Friday Remedies: शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी की विधिवत पूजा की जाती है. घर में मां लक्ष्मी की तस्वीर लगाना शुभ होता है. हालांकि इनकी तस्वीर लगाते समय कुछ बातों का बहुत ध्यान रखना आवश्यक होता है.
Lakshmi Maa Puja: शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी को समर्पित होता है. इस दिन मां को प्रसन्न रखने और उनकी कृपा पाने के लिए लोग तरह-तरह के प्रयास करते हैं. इस दिन कुछ काम करने से मां लक्ष्मी जल्द प्रसन्न होती हैं, वहीं कुछ काम ऐसे भी हैं जिन्हें करने से माला लक्ष्मी की नाराजगी झेलनी पड़ती है. माता लक्ष्मी की पूजा-पाठ से जुड़े खास नियम होते हैं जिसका पालन करना बहुत जरूरी होता है.
मां की पूजा के लिए लोग घरों में या अन्य जगहों पर भी माता की तस्वीर या प्रतिमा लगाते हैं लेकिन माता रानी की फोटो या मूर्ति लगाते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है. आइए जानते हैं कि मां कि किस तरह की प्रतिमा घर में नहीं लगानी चाहिए.
घर में भूलकर भी ना लगाएं मां लक्ष्मी की ऐसी तस्वीर
मां लक्ष्मी का वाहन उल्लू है, लेकिन कभी भी घर में मां लक्ष्मी की उल्लू के साथ या उल्लू की सवारी करते हुए तस्वीर नहीं लगानी चाहिए. माना जाता है कि जो लोग गलत काम करके धन कमाते हैं, मां लक्ष्मी उनसे नाराज होकर उल्लू के ऊपर सवार होकर जाती हैं. इसलिए माता रानी की कोई भी ऐसी तस्वीर ना लगाएं जिसमें वह उल्लू के साथ सवारी करते नजर आएं. शास्त्रों के अनुसार घर में मां लक्ष्मी की ऐसी तस्वीर भी नहीं लगानी चाहिए जिसमें वो खड़ी मुद्रा में नजर आएं. मां लक्ष्मी की ऐसी तस्वीर घर में रखना शुभ नहीं माना जाता है.
मान्यता के अनुसार मां लक्ष्मी की खड़ी मुद्रा में तस्वीर लगाने का अर्थ होता है कि मां लक्ष्मी की कृपा भक्तों पर ज्यादा नहीं पड़ेगी और मां जल्द ही घर से चली जाएंगी. इसके अलावा कभी भी मां लक्ष्मी की खंडित मूर्ति या तस्वीर घर में नहीं रखना चाहिए. ऐसी मूर्ति रखने से घर में गरीबी और समस्याएं आती हैं.
घर में लगाएं मां लक्ष्मी की ऐसी तस्वीर
मां लक्ष्मी की सबसे शुभ तस्वीर या मूर्ति वो होती है जिसमें लक्ष्मी माता कमल के फूल पर विराजमान हों एवं सोने के सिक्के बरसा रही हों. इसके साथ ही मां लक्ष्मी या तो हाथी पर विराजमान हो या फिर माता बैठी हो और उनके दोनों ओर से हाथी सोने के सिक्के बरसा रहे हों. इसके साथ ही घर में मां लक्ष्मी की ऐसी तस्वीर लगानी चाहिए जिसमें वो आशीर्वाद देने की मुद्रा में बैठी हुई हों. इस तरह की तस्वीर लगाने से माता हमेशा अपने भक्तों पर कृपा बरसाती हैं.
ये भी पढ़ें
खास होते हैं मूलांक 1 वाले, जानिए 1, 10, 19 या 28 तारीख को जन्मे लोगों के लिए कैसा रहेगा 2024
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.