(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ashadha Purnima: 13 जुलाई को बन रहा है बहुत खास योग, 4 राशियों को हो सकता है अचानक धन लाभ
Budh-Shukra Yuti: ज्योतिष शास्त्र में लक्ष्मी नारायण योग को अत्यंत शुभ और लाभकारी माना गया है. यह योग व्यक्ति पर लक्ष्मीजी की विशेष कृपा और सौभाग्य को बढ़ाता है.
Lakshmi Narayan Yoga: लक्ष्मी नारायण योग: शुक्र ग्रह 13 जुलाई को प्रातः 10:41 बजे मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे. इसके बाद शुक्र ग्रह 7 अगस्त तक इसी राशि में विराजमान रहेंगे. इससे पहले 2 जुलाई को बुध ग्रह मिथुन राशि में प्रवेश कर चुके हैं. इसलिए शुक्र के मिथुन राशि में गोवहार होते ही बुध-शुक्र की युति लक्ष्मी नारायण योग बनाएगी. ज्योतिषियों की मानें तो 13 जुलाई से 16 जुलाई तक चार राशियों के लिए लक्ष्मी नारायण योग बहुत ही शुभ फल देगा.
सिंह राशि
इस राशि के लोगों को इस राशि परिवर्तन के बाद अच्छे धन की प्राप्ति होगी. इस दौरान आप बचत भी कर पाएंगे. इसके साथ ही आपको विदेश यात्रा का अवसर मिल सकता है. कार्यक्षेत्र में कुछ लाभ हो सकता है. नौकरीपेशा लोगों को नए अवसर मिल सकते हैं. आपकी संवाद शैली आपके जीवन में कई अनुकूल परिवर्तनों की प्रबल संभावना पैदा करेगी.
तुला राशि
बुध-शुक्र की युति से होने वाला यह लक्ष्मी नारायण योग तुला राशि वालों भाग्य प्रदान करेगा. इस दौरान तुला राशि के जातक सफलता की ओर अग्रसर होंगे. करियर के नए अवसर मिल सकते हैं. साथ ही परिवार और बच्चों के साथ खुशी के पल बिताएंगे. लक्ष्मीनारायण योग में आप अचानक धनवान हो सकते हैं.
कुंभ राशि
13 जुलाई को लगने वाले लक्ष्मी नारायण योग का शुभ प्रभाव कुंभ राशि के जातकों पर भी पड़ेगा. कुंभ राशि के जातकों को आर्थिक लाभ होने की संभावना है. इस राशि के जो लोग व्यापार से जुड़े हैं उन्हें शुभ फल प्राप्त होंगे. आपको अच्छा लाभ होगा. प्रॉपर्टी में निवेश के लिए भी समय बहुत शुभ है. यदि आप कोई व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं तो यह समय शुभ है.
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए बुध-शुक्र की युति द्वारा बना लक्ष्मी नारायण योग शुभ रहेगा. विशेष रूप से जो जातक बिजनेस से जुड़े हैं. वृश्चिक राशि के जातकों के जीवन में सुख-समृद्धि आएगी. नई नौकरी मिलने की भी संभावना है. लक्ष्मी नारायण योग के कारण माता लक्ष्मी की विशेष कृपा रहेगा और आपको कहीं से अचानक धन प्राप्त हो सकता है.
ये भी पढ़ें :-
Budh Gochar: बुध का सिंह राशि में गोचर, इन चार राशियों के जीवन में आ सकता है बदलाव
Zodiac Based on Animals: राशि के अनुसार जानिए किस पशु का प्रतिनिधित्व करती है आपकी आत्मा
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.