Lakshmi Narayan Yoga: सिंह राशि में बनेगा लक्ष्मी नारायण योग, इन राशियों की लग जाएगी लॉटरी
Lakshmi Narayan Shubh Yoga: ज्योतिष शास्त्र में लक्ष्मी नारायण योग का विशेष महत्व माना गया है. इस योग के बनने पर राशियों को विशेष लाभ मिलता है. जानते हैं यह योग किन लोगों के लिए शुभ रहेगा.
Lakshmi Narayan Yoga Effects: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सभी ग्रह समय-समय अपनी दिशा और स्थान बदलते रहते हैं. इस स्थिति को ग्रह का गोचर कहा जाता है. ग्रहों के गोचर से कई शुभ-अशुभ योग बनते हैं. इन शुभ योगों में से एक है लक्ष्मी नारायण योग. यह योग बुध और शुक्र ग्रह की युति से बनता है जिसे बहुत शुभ माना जाता है.
7 जुलाई को शुक्र सिंह राशि में गोचर कर चुके हैं जो इस राशि में 7 अगस्त तक रहेंगे. वहीं बुध देव 25 जुलाई को सिंह राशि में आएंगे. इस तरह से 7 अगस्त तक सिंह राशि में लक्ष्मी नारायण योग रहेगा. लक्ष्मी नारायण योग से लोगों पर लक्ष्मी जी की कृपा बरसती है और जीवन में कभी धन का अभाव नहीं होता है. इस शुभ योग के निर्माण से कई राशियो को फायदा होने वाला है.
मिथुन राशि (Gemini)- लक्ष्मी नारायण योग मिथुन राशि के जातकों के लिए बहुत ही शुभ फलदायी रहने वाला है. इस समय आप पर मां लक्ष्मी की कृपा बरसेगी. आपको धन लाभ के बड़े अवसर मिल सकते हैं. कार्यों में अच्छी सफलता मिलेगी. इस राशि के जातकों के कई पुराने रुके हुए काम पूरे हो जाएंगे. अचानक से आपको कोई बड़ा सरप्राइज मिल सकता है. आपके तरक्की के रास्ते भी खुल सकते हैं.
कन्या राशि (Virgo)- कन्या राशि के जातकों के लिए लक्ष्मी नारायण योग बहुत ही शुभ रहने वाला. आपकी आमदनी में अच्छा इजाफा होगा. इस राशि के लोगों को भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. परिवार के सदस्यों का साथ मिलने से आपका मन प्रसन्न होगा. इस राशि के छात्रों को शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है. कोई परिणाम आपके पक्ष में आ सकता है. कानूनी विवाद में आपको सफलता मिलती है.
तुला राशि (Libra)- लक्ष्मी नारायण योग तुला राशि के जातकों के लिए बहुत ही अच्छा रहने वाला है. आपके जीवन में धन का आगमन होगा. निवेश से लाभ मिलने के पूरे आसार ज्यादा हैं. जो लोग नई नौकारी की तलाश में उन्हें इस शुभ योग में अच्छी नौकरी मिल सकती है. लाभ के सुनहरे अवसर प्राप्त होंगे. इस राशि के लोगों पर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा बरसने वाली है.
ये भी पढ़ें
सावन की शिवरात्रि आज, भूलकर भी ना करें ये गलतियां वरना हो जाएगा बड़ा नुकसान
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.