Lakshmi Pooja at Home on Friday : लक्ष्मी जी की पूजा का आज उत्तम संयोग बना हुआ है. ज्येष्ठ मास की आज चतुर्थी तिथि है. इस तिथि में लक्ष्मी जी के साथ गणेश जी की पूजा करने से विशेष लाभ प्राप्त होता है. मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. आज शुक्रवार है. लक्ष्मी जी के इस प्रिय दिन सुबह और शाम के समय पूजा करने से सुख-समृद्धि प्राप्त होती है. शाम के समय लक्ष्मी जी की पूजा में इन चीजों को शामिल करने से बहुत ही शुभ फल प्राप्त होते हैं.


लक्ष्मी पूजा सामग्री (Lakshmi puja samagri)
शुक्रवार के दिन सूर्य अस्त होने के बाद लक्ष्मी जी की पूजा की परंपरा है. मान्यता है कि रात्रि में लक्ष्मी जी भ्रमण पर निकलती हैं और अपने भक्तों को आशीर्वाद प्रदान करती हैं. लक्ष्मी जी की पूजा में इन चीजों का प्रयोग करना चाहिए-


राहु है खतरनाक ग्रह, बिगड़ जाए तो लगा देता हैं परेशानियों की झड़ी



  1. रोली (Roli )- ये हल्दी और चूने से बनी होती है. इसका प्रयोग लक्ष्मी जी की पूजा में विशेष रूप से किया जाता है. इसका तिलक लगाते हैं. रोली का तिलक चावल यानि अक्षत के साथ किया जाता है.

  2. अक्षत (Akshat in puja)- लक्ष्मी जी की पूजा में अक्षत का प्रयोग आवश्यक माना गया है. अक्षत का अर्थ होता है, जो खंडित न हो. मान्यता है कि लक्ष्मी जी की पूजा में सबूत अक्षत चढ़ाने से सौभाग्य की प्राप्ति होती है.

  3. कपूर (kapoor ke fayde)- लक्ष्मी जी की पूजा में कपूर का विशेष महत्व है. पुराणों में भी कपूर के प्रयोग का वर्णन मिलता है. मान्यता है कि कपूर मन का शांत करता है. इसकी सुगंध से पूजा स्थल पवित्र होता है. पूजा-पाठ और शुभ कार्यों में इसका प्रयोग किया जाता है. ये घर की नकारात्मकता को भी दूर करता है.

  4. कमल गट्टे की माला (kamal gatta for puja)- लक्ष्मी जी की पूजा के लिए कमल गट्टे की माला का प्रयोग लाभकारी माना गया है. इस माला के साथ 'श्री जगतप्रसूते नम: ' का जाप करने से धन संपदा में वृद्धि होती है. वैभव प्राप्त होता है.


Astrology : ससुराल में इन राशि की लड़कियों को पति से लेकर सास-ससुर को खुश रखने के लिए करने पड़ते हैं जतन


Shani Dev : शनि की साढ़े साती किन राशियों पर चल रही है, कर लें ये उपाय, नहीं तो बाधा-परेशानी नहीं छोड़ेंगी पीछा 


Lakshmi Ji : लक्ष्मी जी की कृपा पाना चाहते हैं तो शुक्रवार के दिन भूलकर भी न करें ये काम


Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.