Goddess Lakshmi: लक्ष्मी जी को धन की देवी बताया गया है. पौराणिक ग्रंथों में लक्ष्मी जी को सुख-समृद्धि प्रदान करने वाली देवी के रूपे में प्रस्तुत किया गया है. मान्यता है कि कलियुग में यदि लक्ष्मी जी की कृपा नहीं है तो जीवन का संपूर्ण आनंद और सुख प्राप्त नहीं होता है. 


इतना ही जीवन में धनवान बनना है तो भी लक्ष्मी जी की कृपा अतिआवश्यक मानी गई है. जो लोग धनवान बनना चाहते हैं या धन की कमी से जूझ रहे हैं, या जीवन में सुखों की कमी महसूस करते हैं तो शुक्रवार के दिन ये उपाय, लक्ष्मी जी की कृपा दिला सकते हैं-


16 दिसंबर का दिन है विशेष (Panchang 16 December 2022)
लक्ष्मी पूजा के लिए 16 दिसंबर 2022 का दिन शुभ है. पंचांग के अनुसार इस दिन पौष मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि है. और प्रीति योग बन रहा है, जो शुभ योग माना गया है. इसके साथ पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र रहेगा. खास बात ये है कि इस नक्षत्र का स्वामी शुक्र हे. शुक्रवार के दिन शुक्र का नक्षत्र पड़ने से भी इस दिन का महत्व बढ़ जाता है. दोपहर बाद चंद्रमा का गोचर कन्या राशि में होगा. 


आज का राहुकाल (Aaj Ka Rahu Kaal)
पंचांग के अनुसार 16 दिसंबर 2022, शुक्रवार को भारतीय समयानुसार प्रात: 10 बजकर 58 मिनट से दोपहर 12 बजकर 16 मिनट तक रहे हैं. राहु काल में शुभ कार्य करना वर्जित माना गया है.


ग्रहों की स्थिति (Grah Gochar Today)
शुक्रवार के दिन ग्रहों की बात करें तो कई राशियों में शुभ योग बने हुए हैं. इस दिन हंस योग और शश योग का लाभ कुछ राशियों को मिलने जा रहा है. ज्योतिष शास्त्र में इन योगों को शुभ फल देना वाला माना गया है. इस दिन राशियों में बनने वाले शुभ योग इस प्रकार हैं-


हंस योग (Hans Yog)



  1. मिथुन राशि 

  2. कन्या राशि 

  3. धनु राशि 

  4. मीन राशि 


शश योग (Shash Yog)



  1. मेष राशि 

  2. कर्क राशि 

  3. तुला राशि 

  4. मकर राशि 


16 दिसंबर का शुभ मुहूर्त (shubh muhurat today)
पंचांग के अनुसार इस दिन सुबह 08:15 से 10:15 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया एंव दोपहर 01:15 से 02:15 बजे तक शुभ चौघड़िया रहेगा (Aaj Ka Choghadiya). इस दिन भद्रा नहीं है. भद्रा होने पर शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं.


लक्ष्मी पूजा (Lakshmi Puja)
शुक्रवार को लक्ष्मी जी को प्रसन्न करने का शुभ संयोग बना है. इस दिन प्रात:काल स्नान करने के बाद विधि पूर्वक लक्ष्मी जी की पूजा करें. इस दिन सुबह और शाम, लक्ष्मी जी की पूजा करने से घर में सुख समृद्धि आती है और घर की नकारात्मक ऊर्जा नष्ट होती है. इस दिन दान का भी विशेष महत्व है. कन्याओं को उपहार देने से भी भी लक्ष्मी जी प्रसन्न होती हैं.


Love Horoscope 2023: नया साल में किन राशियों को मिलेगी प्यार में सफलता? किसका होगा ब्रेकअप, जानें लव राशिफल