(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Laxmi Ji: किस देवता की पूजा करने से लक्ष्मी जी हो जाती हैं प्रसन्न, जानें
Lakshmi Ji Puja: लक्ष्मी पूजन से घर में सुख शांति का निवास होता है. लक्ष्मी पूजन के अलावा कौन से ऐसे देवता हैं जिनकी पूजा करने से माता लक्ष्मी होती हैं प्रसन्न , आइए जानते हैं.
Lakshmi Ji Puja: मां लक्ष्मी समृद्धि की देवी कही जाती हैं. लक्ष्मी पूजन से गरीबी दूर होती है और सुख, शांति, वैभव की प्राप्ति होती है. मां लक्ष्मी की पूजा यूं तो आप हफ्ते में किसी भी दिन कर सकते हैं, मगर शुक्रवार को लक्ष्मी पूजन का विशेष महत्व है. महिलाएं शुक्रवार को खासतौर पर वर्त रखती है. लेकिन अगर आप शुक्रवार को व्रत नहीं भी रखते हैं तो मां लक्ष्मी पूजन के कुछ उपाय हैं, जिससे माता लक्ष्मी प्रसन्न हो जाती हैं. इसके साथ ही एक ऐसे देवता के बारे में जानिए जिनके पूजन से माता लक्ष्मी प्रसन्न होकर आशीर्वाद देती हैं और उनकी कृपा बनी रहती है.
लक्ष्मी-नारायण की करें पूजा
माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने की और भी तरीके हैं. भगवान विष्णु माता लक्ष्मी के स्वामी यानी उनके पति हैं, ऐसे में माता लक्ष्मी को प्रसन्न करना है तो विष्णु भगवान की पूजा भी करनी चाहिए. शाम के वक्त मां लक्ष्मी के साथ ही आप विष्णु भगवान की भी पूजा करें. मान्यता है कि गहरे गुलाबी रंग के कपड़े में श्री यंत्र और मां अष्ट लक्ष्मी की तस्वीर स्थापित कर इस दिन पूजा करने से घर में संपन्नता आती है.
ध्यान लगाएं अष्टलक्ष्मी का
शाम के वक्त की हुई पूजा को माता लक्ष्मी जल्दी स्वीकार करती है. इसलिए उनकी पूजा अमूमन शाम के वक्त ही की जाती है. शुक्रवार की शाम आप हाथ-पैर धोकर साफ कपड़े पहनकर अष्ट लक्ष्मी की पूजा करें. अष्ट लक्ष्मी की तस्वीर पर गुलाब का फूल पसंद है, उन्हें धूप-दीप दिखाएं. इसके बाद ‘ऐं ह्रीं श्रीं अष्टलक्ष्मीयै ह्रीं सिद्धये मम गृहे आगच्छागच्छ नम: स्वाहा' का जाप करें. माना जाता है कि इस तरह पूजा करने से माता सभी इच्छाएं पूरी करती हैं.
अष्टगंध चढ़ाएं
शुक्रवार की शाम को श्री यंत्र को अष्टगंध का तिलक लगाना चाहिए. इसके साथ साथ देव लक्ष्मी की आरती करने से घर में घर में धन-धान्य आता है और घर में हर प्रकार का सुख बना रहता है.
ये भी पढ़ें - Neem Karoli Baba: नीम करोली बाबा ने बताएं हैं हनुमान जी की पूजा के विशेष लाभ, कष्टों से मिलती है मुक्ति
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.