Lakshmi Pujan 2021: दिवाली पर कब है लक्ष्मी पूजन, जानें तिथि, डेट और पूजा का शुभ मुहूर्त
Lakshmi Pujan: दिवाली (Diwali 2021) पर लक्ष्मी जी का विशेष पूजन करने की परंपरा है. इस वर्ष लक्ष्मी पूजन कब है? आइए जानते हैं.
Lakshmi: लक्ष्मी जी को शास्त्रों में धन की देवी बताया गया है. ज्योतिष शास्त्र में लक्ष्मी जी को वैभव प्रदान करने वाली देवी माना गया है. लक्ष्मी जी की कृपा से व्यक्ति के जीवन में सुख-समृद्धि आती है. कलियुग में लक्ष्मी जी का आशीर्वाद बेहद महत्वपूर्ण माना गया है.
लक्ष्मी जी कौन हैं?
पौराणिक कथाओं क अनुसार लक्ष्मी जी भगवान विष्णु की पत्नी हैं. इसके साथ ही लक्ष्मी जी को त्रिदेवियों में से एक माना गया है. पार्वती और सरस्वती के साथ लक्ष्मी जी को भी त्रिदेवियों में स्थान प्राप्त है. लक्ष्मी जी को धन,संपदा, शांति और समृद्धि का प्रतीक माना गया है.
लक्ष्मी जी के बारे में जान लें ये महत्वपूर्ण बातें
लक्ष्मी जी का आशीर्वाद प्राप्त करना चाहते हैं तो कुछ बातों को जरूर जान लें. लक्ष्मी जी को स्वच्छता बहुत प्रिय है. इसलिए घर को स्वच्छ रखने का प्रयास करें. इसके साथ ही क्रोध और अहंकार भी लक्ष्मी जी को पसंद नहीं है. जो लोग क्रोध और अहंकार करते है, उन्हें लक्ष्मी जी का आशीर्वाद प्राप्त नहीं होता है.
दिवाली 2021 (Diwali 2021 Date in India Calendar)
दिवाली का पर्व हर वर्ष कार्तिक मास की अमावस्या तिथि को मनाया जाता है. इस साल यह तिथि 4 नवंबर 2021, गुरुवार को पड़ रही है. इसलिए पूरे देश में दिवाली का पर्व 04 नवंबर 2021 को मनाई जायेगी. दिवाली पर लक्ष्मी पूजन का विशेष महत्व है. लक्ष्मी पूजन शुभ मुहूर्त में ही करना चाहिए. शुभ मुहूर्त में की गई पूजा से लक्ष्मी जी प्रसन्न होती है और अपने भक्तों को कृपा प्रदान करती हैं.
दिवाली 2021- शुभ मुहूर्त (Diwali 2021)
- दिवाली: 4 नवंबर, 2021, गुरुवार
- अमावस्या तिथि प्रारम्भ: नवंबर 04, 2021 को प्रात: 06:03 बजे से.
- अमावस्या तिथि समाप्त: नवंबर 05, 2021 को प्रात: 02:44 बजे तक.
लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त (Lakshmi Puja 2021 Date)
- शाम 06 बजकर 09 मिनट से रात्रि 08 बजकर 20 मिनट
- अवधि: 1 घंटे 55 मिनट
- प्रदोष काल: 17:34:09 से 20:10:27 तक
- वृषभ काल: 18:10:29 से 20:06:20 तक