Red Sandalwood Remedies: हिंदू धर्म में पूजा के दौरान लाल चंदन का प्रयोग तिलक के रूप में किया जाता है. लाल चंदन परेशान मन और दैनिक जीवन में आने वाले दुखों के समाधान प्रदान करता है. लाल चंदन माला में दिव्य ऊर्जा शक्ति होती है. यह आपके जीवन में लंबे समय तक खुशियों को प्रकट कर सकता है. ज्योतिष के अनुसार लाल चंदन से भी आप कई तरह के उपाय कर सकते हैं.  ये जीवन की कई परेशानियों और परेशानियों को दूर करने का काम करेंगे.  


सुख-समृद्धि पाने के लिए
शुक्रवार के दिन विधि-विधान से मां लक्ष्मी की पूजा करें और लाल चंदन का टीका लगाएं.  इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.  साथ ही सुख-समृद्धि की प्राप्ति भी होती है.  


जीवन की परेशनियों से मुक्ति पाने के लिए 
लाल चंदन की माला से मां काली के सिद्ध मंत्रों का जाप करें.  ऐसा करने से जीवन की सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं और  जीवन में खुशियां आती हैं. 


व्यापार में उन्नति के लिए 
मंगलवार के दिन पीपल के 11 साफ पत्तों पर लाल चंदन से श्रीराम लिखें.  फिर इन पत्तों की माला बना लें और  इस माला को हनुमान जी को अर्पित करें.  ऐसा करने से आपको बिजनेस में तरक्की मिल सकती है. 


धन लाभ के लिए  
कई बार बहुत मेहनत के बाद भी सफलता नहीं मिल पाती है. ऐसे में लाल गुलाब के फूल, रोली और लाल चंदन को लाल कपड़े में बांध लें.  इसे हर 6 महीने में बदलते रहें.  ऐसा करने से धन की प्राप्ति होती है. 


व्‍यापार की मुश्किलें दूर करने के लिए 
यदि आपका व्यापार में नुकसान हो रहा है तो गुरुवार को लाल चंदन और हल्‍दी में गंगाजल मिलाएं और फिर उसे मुख्‍य द्वार या चौखट पर इसे छिड़क दें. इसके साथ ही रोजाना मुख्‍य द्वार पर स्‍वास्तिक बनाएं और उसकी धूप-दीप से पूजा करें. ऐसा करने से व्यापार में आ रही परेशनियां दूर होंगी.  


ये भी पढ़ें :- Shakun Apshakun: आपका काम बनेगा या बिगड़ेगा ? जानिए कुत्ते से जुड़े शगुन और अपशगुन


Shanti Mantra :घर में चाहिए सुख-शांति तो करें इन मंत्रों का जाप, कभी नहीं होगी कलह


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें