Lal Kitab Upay: शनि के दुष्प्रभाव को कम करते हैं लाल किताब के ये टोटके, आप भी आजमाएं
Lal Kitab Upay For Shani: लाल किताब में शनि को पापी ग्रहों का राजा कहा जाता है. शुभ योग पर शनि व्यक्ति को मालामाल कर देता है वहीं अशुभ योग होने पर यह व्यक्ति को बर्बाद कर देता है.
![Lal Kitab Upay: शनि के दुष्प्रभाव को कम करते हैं लाल किताब के ये टोटके, आप भी आजमाएं lal kitab remedies for shani astrology tips upay pujan vidhi Lal Kitab Upay: शनि के दुष्प्रभाव को कम करते हैं लाल किताब के ये टोटके, आप भी आजमाएं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/10/7730174337c16db0bcc086551eb0d2921662778047851343_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lal Kitab Upay For Shani: लाल किताब में शनि को पापी ग्रहों का राजा कहा जाता है. दशम और एकादश शनि के भाव हैं और इसे मकर और कुंभ दो राशियों का स्वामित्व प्राप्त है. शुभ योग पर शनि व्यक्ति को मालामाल कर देता है वहीं अशुभ योग होने पर यह व्यक्ति को बर्बाद कर देता है. शनि अशुभ हो तो विवादों की वजह से भवन बिक जाता है या फिर मकान क्षतिग्रस्त हो जाता है. इसके प्रभाव से धन और संपत्ति का नाश होने लगता है.
कुछ लोगों को जुआ या सट्टे की लत लग जाती है और वो कंगाल हो जाता है. इतना ही नहीं शनि के प्रकोप की वजह से व्यक्ति को कानूनी या आपराधिक मामले में जेल भी हो सकती है.
लाल किताब में शनि से जुड़े टोटके
शनि की बुरी दृष्टि से बचने के लिए हर दिन हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए. महामृत्युंजय मंत्र का जाप करने से भी शनि शांत होते हैं. शनि से जुड़ी चीजें जैसे कि तिल, उड़द, लोहा, भैंस, तेल, काले कपड़े, काली गाय और जूते का दान करना फायदेमंद रहता है. जिनकी कुंडली में शनि कमजोर हो उन्हें मस्तक पर दही का तिलक लगाना चाहिए. काले कुत्ते को रोटी खिलाना और पालना लाभदायक होता है.
इसके अलावा मछलियों को दाना या चावल डालना लाभकारी होता है. लाल किताब के अनुसार बहते पानी में चावल या बादाम डालने से फायदा होता है. शनि के बुरे प्रभाव से बचने के लिए शराब, मांस और अंडे से सख्त परहेज करें. हर दिन कौवे को रोटी खिलाएं. शनिवार के दिन एक कटोरी में सरसों का तेल लेकर अपना चेहरा देखें. अब शनिदेव से अपने पापों की क्षमा मांगते हुए इस तेल को शनि मंदिर में रख आएं. इन उपायों से शनिदेव प्रसन्न होते हैं.
Shaniwar Ke Upay: शनिवार के दिन करें ये 5 उपाय, Shani Dev खोल देंगे आपकी बंद किस्मत
Shani Dev: पितृ पक्ष के पहले दिन शनि पूजा का बना है संयोग, इन राशि वालों पर चल रही है साढ़े साती
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)