Lal Kitab Upay: कुंडली में हो राहु दोष हो तो झेलनी पड़ती हैं तकलीफें, लाल किताब से जानें उपाय
Lal Kitab Remedies: कुंडली में ग्रहों की स्थिति खराब हो तो जीवन में दुख-परेशानियां बनी रहती हैं. व्यक्ति हमेशा मुश्किलों में घिरा रहता है. कमजोर राहु मानसिक, शारीरिक रूप से भी परेशान करता है. .
![Lal Kitab Upay: कुंडली में हो राहु दोष हो तो झेलनी पड़ती हैं तकलीफें, लाल किताब से जानें उपाय lal kitab upay for unlucky rahu totke in hindi effects and remedies astrology Lal Kitab Upay: कुंडली में हो राहु दोष हो तो झेलनी पड़ती हैं तकलीफें, लाल किताब से जानें उपाय](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/06/8a1d4f199a641340b7eed823d85766341662434414683343_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lal Kitab Remedies for Rahu: कुंडली में ग्रहों की स्थिति खराब हो तो जीवन में दुख-परेशानियां बनी रहती हैं. कुंडली में राहु अशुभ हो तो व्यक्ति हमेशा मुश्किलों में घिरा रहता है. कमजोर राहु ना सिर्फ मानसिक बल्कि शारीरिक रूप से भी परेशान करता है. राहु पीड़ित हो तो जातक नशे की लत का शिकार हो जाता है, बात-बात पर चिड़चिड़ाता है, और भविष्य को लेकर हमेशा उदासीन रहता है. रात में ठीक से नींद न आना, हमेशा डरावने सपने देखना, बेचैनी में रहना और किसी भी चीज का निर्णय न ले पाना राहु के खराब होने का संकेत है.
जिन जातकों का राहु कमजोर होता है उन्हें पानी, आग और ऊंचाई से बहुत डर लगता है. यह लोग अक्सर बीमार रहते हैं और परेशानियां-असफलता इनका कभी पीछा नहीं छोड़ती हैं. बेवजह लोगों से इनकी दुश्मनी बढ़ जाती है और यह लोग दूसरों के साथ धोखेबाजी करने लगते हैं. गंदगी या फिर अव्यवस्थित तरीके से रहने में राहु दोष लगता है. लाल किताब में राहु दोष के आसान उपाय बताए गए जिसे कोई भी कर सकता है.
राहु के लिए लाल किताब के उपाय
राहु ग्रह से संबंधित लाल किताब के उपाय करने से जातक को इसके सकारात्मक फल प्राप्त होते हैं. जिन लोगों की कुंडली में राहु दोष हो उन्हें एक चांदी का सिक्का हमेशा अपने पास रखना चाहिए.गंगा स्नान करना आपके लिए शुभ होता है. काले कुत्ते को खाना खिलाने से भी राहु दोष दूर होता है. राहु कमजोर हो तो मांस-मछली और शराब का सेवन न करें. निर्धन व्यक्ति की मदद करना और लोहे का छल्ला या कड़ा पहनना आपके लिए लाभदायक रहेगा.
Mangalwar Upay: हर मंगलवार को करें इन मंत्रों का जाप, सारे संकट दूर करेंगे बजरंगबली
Pitru Paksha 2022: पितृ ऋण से मुक्ति पाने के लिए कहां करें श्राद्ध और पिंडदान, यहां जानें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)