Remedies for Shukra: कुंडली में ग्रहों की स्थिति खराब हो तो जीवन में दुख-परेशानियां बनी रहती हैं. शुक्र ग्रह को एक चमकीला और सुन्दर ग्रह माना जाता है. इसके प्रभाव से व्यक्ति को भौतिक और समस्त सांसारिक सुखों की प्राप्ति होती है. लाल किताब के अनुसार शुक्र ग्रह प्रेम, विवाह, जीवनसाथी, गृहस्थ सुख और जमीन का कारक होता है. इसे लक्ष्मी जी का भी प्रतीक माना गया है.कुंडली में शुक्र की स्थिति शुभ हो तो जीवन सुखमय बनता है. वहीं इसकी अशुभ स्थिति वैवाहिक जीवन में कलह पैदा करती है.


शुक्र ग्रह राहु के साथ आ जाए तो जीवन से स्त्री और धन का प्रभाव खत्म होने लगता है. इसकी वजह से अंगूठे में दर्द, त्वचा विकार, गुप्त रोग और जीवनसाथी से अनावश्यक कलह जैसी स्थितियां बनी रहती हैं. शुक्र के अशुभ फल देने पर व्यक्ति में चारित्रिक दोष आ जाता है. इसकी वजह से वैवाहिक जीवन में अशांति और कलह रहता है.


लाल किताब में शुक्र ग्रह से जुड़े उपाय


अगर कुंडली में शुक्र योग कारक अच्छे फल प्रदान नहीं कर रहा हो तो लाल किताब के आसान उपाय आपके काम आ सकते हैं.  शुक्रवार या अन्य किसी शुभ मुहूर्त में चांदी के आभूषण धारण करना आपके लिए शुभ रहेगा. चांदी की कटोरी में सफेद चंदन या सफेद पत्थर का टुकड़ा रखकर अपने बेडरूम में रखें. जिनका शुक्र कमजोर हो उन्हें क्रीम रंग के कपड़े पहनने चाहिए. घर में तुलसी का पौधा और सफेद पुष्प लगाना आपके लिए शुभ होगा. शुक्रवार के दिन श्री दुर्गा पूजन करें और 5 कन्याओं को खीर औ सफेद वस्त्र भेंट करें. आलू में हल्दी डालकर गाय को खिलाना भी विशेष लाभकारी रहता है.


Ganpati Visarjan 2022: गणपति के विसर्जन में जरूर पढ़ें ये मंत्र, बरसती रहेगी बप्पा की कृपा


Swapna Shastra: क्या आपने भी सपने में देखा है खुला दरवाजा? स्वप्नशास्त्र से जानें इसका मतलब



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.