Lal Kitab Upay: मानसिक रूप से परेशान करता है पीड़ित चंद्रमा, लाल किताब से जानें इसे दूर करने के उपाय
Lal Kitab Totke: कुंडली में चंद्रमा पीड़ित हो तो व्यक्ति को कई तरह के मानसिक कष्ट से गुजरना पड़ता है. लाल किताब में चंद्रमा को मजबूत बनाने के कई उपाय बताए गए हैं.
![Lal Kitab Upay: मानसिक रूप से परेशान करता है पीड़ित चंद्रमा, लाल किताब से जानें इसे दूर करने के उपाय Lal kitab upay totke in hindi effects and remedies for moon Lal Kitab Upay: मानसिक रूप से परेशान करता है पीड़ित चंद्रमा, लाल किताब से जानें इसे दूर करने के उपाय](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/17/b2df0c18e7c59ffb991e705b0f0667f01660741515718343_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lal Kitab Upay In Hindi: ज्योतिष शास्त्र में चंद्र ग्रह का संबंध भगवान शिव से बताया गया है. वहीं लाल किताब में चंद्र ग्रह को माता का कारक माना गया है. चंद्र ग्रह को माता के प्यार का प्रतिनिधित्व करने वाला माना जाता है. यह प्यार, उदारता और मन की शांति और मनुष्य की नीयत को दर्शाता है. पानी अथवा दूध से बने पदार्थ भी चंद्रमा से संबंध रखते हैं. कुंडली में चंद्रमा पीड़ित हो तो व्यक्ति को कई तरह के मानसिक कष्ट से गुजरना पड़ता है. लाल किताब में चंद्रमा को मजबूत (Lal kitab remedies for chandrama) बनाने के कई उपाय बताए गए हैं.
चंद्रमा का नकारात्मक प्रभाव
कुंडली में चंद्रमा दुर्बल हो तो जातक को सिरदर्द, तनाव, डिप्रेशन जैसी बीमारियों का सामना करना पड़ता है. चंद्रमा के नकारात्मक प्रभाव से व्यक्ति हमेशा मानसिक रूप से परेशान रहता है. चंद्रमा के कमजोर हो तो जातक को मां का सुख नहीं मिल पाता है. ज्योतिष में सफेद रंग को चंद्रमा से जोड़ा जाता है.इसलिए जिनका चंद्रमा कमजोर हो उन्हें मोती रत्न धारण करने की सलाह दी जाती है.
लाल किताब के अनुसार चंद्रमा शांति के उपाय
ज्योतिष में लाल किताब के उपाय को बहुत महत्वपूर्ण माना गया है. चंद्र ग्रह की शांति के लाल किताब में बताए गए टोटके बहुत ही लाभकारी और सरल होते हैं. जिन लोगों का चंद्रमा कमजोर हो उन्हें थोड़े से सौंफ लेकर भूमि में दबाना चाहिए. घर में चांदी की थाली ले आएं. जरुरतमंद लोगों को जल और दूध पिलाने से भी चंद्रमा मजबूत होता है.
Krishna Mantra: जन्माष्टमी पर जानें कान्हा जी के चमत्कारी मंत्र
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)