Lal Kitab Upay In Hindi: सूर्य को सभी ग्रहों का स्वामी कहा जाता है. इसके सकारात्मक और नकारात्मक दोनों प्रभाव बहुत गहरे होते हैं. ज्योतिष में सूर्य को ऊर्जा, आत्मा और पिता का कारक माना गया है. कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत हो तो व्यक्ति को सम्मान, सफलता और प्रगति मिलती है. सूर्य की अच्छी स्थिति से जातक का स्वास्थ्य बेहतर रहता है वहीं अगर सूर्य पीड़ित हो तो जातकों को कई तरह की बीमारियों का सामना करना पड़ता है. सूर्य खराब हो तो पिता के साथ संबंध खराब हो जाते हैं और अक्सर ही तनाव की स्थिति बनी रहती है. लाल किताब में सूर्य ग्रह की शांति के लिए कई कारगर उपाय (Lal kitab remedies for surya)  बताए गए हैं.


मित्र ग्रह के साथ होने पर सूर्य शुभ जबकि शत्रु ग्रहों के साथ होने पर यह अशुभ फल देता है. पीड़ित सूर्य के प्रभाव से पिता के साछ संबंध बेहद खराब हो जाते हैं. छोटी-छोटी बातों को लेकर पिता से झगड़ा और मतभेद बना रहता है. पीड़ित सूर्य वैवाहिक जीवन पर भी नकारात्मक असर डालता है. पति-पत्नी के बीच अक्सर मतभेद रहता है और कई बार अलगाव की स्थिति आ जाती है. सूर्य के नकारात्मक प्रभाव से जातक बीमार, अहंकारी, ईर्ष्यालु, क्रोधी और बहुत ज्यादा महत्वाकांक्षी बन जाता है.


सूर्य ग्रह से संबंधित लाल किताब के उपाय 


वैदिक ज्योतिष की तरह लाल किताब में भी सूर्य को काफी महत्व दिया गया है.  लाल किताब में सूर्य का संबंध तांबा या तांबे से संबंधित वस्तुओं से बताया गया है. लाल किताब में सूर्य ग्रह की शांति और इसे मजबूत बनान के लिए कई विशेष उपाय बताए गए हैं. कुछ खास टोटके जातकों के लिए बहुत ही लाभकारी साबित होते हैं. लाल किताब के उपाय करने से जातकों को सकारात्मक फल मिलते हैं.  पति-पत्नी में से कोई एक गुड़ से परहेज करे. किसी से भी कोई चीज मुफ्त में ना लें. मां का आशीर्वाद लेकर ही घर से निकलें. जरूरतमंद को चावल-दूध का दान करें और  किसी अंधे व्यक्ति की सहायता करें. दूसरों के साथ कभी भी सख्ती से पेश ना आएं और हमेशा प्रेमपूर्ण व्यवहार करें.


Swapna Shastra: क्या आपको भी आते हैं इस तरह के सपने? स्वप्न शास्त्र से जानें इनका सही मतलब


Kark Rashi Compatibility: प्रेम के साथ तकरार भी, इस राशि के लोग कर्क के लिए होते हैं बेस्ट लाइफ पार्टनर


 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.