Sawan Shaniwar 2023: सावन का महीना बस खत्म होने वाला है. 26 अगस्त यानी आज सावन का आखिरी शनिवार है. इस दिन को शनि पर्व भी कहा जाता है. शनि देव की कृपा प्राप्त करने के लिए सावन के अंतिम शनिवार बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है. इस दिन शनि के कुछ उपाय करने से  शनि देव का आशीर्वाद प्राप्त होता है और उनके अशुभ प्रभाव कम होने लगते हैं. जानते हैं कि सावन के अंतिम शनिवार के दिन आपको क्या उपाय करने चाहिए.


शनि के प्रमुख उपाय  (Remedies For Shani)




    • सावन के आखिरी शनिवार के दिन शनि देव की पूजा करना विशेष लाभकारी होता है. आज के दिन भगवान हनुमान, शिव, पीपल के पेड़, देवी काली और भगवान ब्रह्मा की पूजा करनी चाहिए. इससे शनि बलवान होता है और शनि दोष कम होता है.





  • इस दिन हनुमान चालीसा, शनि चालीसा, शनि शांति पाठ और दशरथ शनि स्तोत्र का पाठ करना चाहिए. इससे शनि की प्रतिकूल स्थिति, साढ़े साती सहित शनि के बुरे प्रभाव कम होते हैं.

  • सावन के आखिरी शनिवार के दिन शनि को प्रसन्न करने के लिए शनि के मंत्रों का जाप करना चाहिए. 'ऊँ प्रां प्रीं प्रौं स: शनये नम:' और ओम प्रां प्रीं प्रौं सह शनैश्चराय नमः, मंत्र का जाप रुद्राक्ष माला के साथ 23000 बार 40 दिनों तक करना चाहिए. यह शनि की साढ़े साती, शनि की महादशा या अंतर्दशा के लिए सबसे प्रभावी उपायों में से एक है.

  • शनि उपाय के रूप में शनिवार के दिन जरूरतमंदों को चमड़े का सामान जैसे चप्पल, सैंडल, जूते, जूते या काले तिल का दान करना चाहिए.

  • सावन के शनिवार का व्रत करना विशेष फलदायी होता है. व्रत के दौरान किसी भी प्रकार का नमक न लें, यह नीच शनि के बुरे प्रभाव को नियंत्रित करने के लिए बहुत प्रभावी उपाय है.

  • शनि के लिए रत्न उपाय भी बहुत असरदार होता है. शनि के लिए नीलम रत्न को पहना जाता है. यह रत्न शनि के नकारात्मक प्रभावों से बचाता है. इसे आप अंगूठी के रूप में या गले में बंद करके पहन सकते हैं.

  • जीवन में शांति, कार्य सिद्धि और समृद्धि के लिए आज के दिन शुभ शनि यंत्र की पूजा करें. शनि यंत्र को शनिवार के दिन शनि की होरा और शनि के नक्षत्र में धारण करें.


ये भी पढ़ें


27 अगस्त को सावन पुत्रदा एकादशी, यहां जानें मुहूर्त, विधि से लेकर संपूर्ण जानकारी


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.