Surya Grahan 2021: सूर्यग्रहण की उपछाया भी नुकसानदेह, जानिए कैसे बदलेगी ग्रह-राशि की चाल
Surya Grahan 2021: साल का आखिरी सूर्यग्रहण कई मायनों में खास होगा. यह पूर्णग्रहण न होकर उपछाया होगा और इस दौरान दो ग्रह अस्त रहेंगे, जिससे सभी राशियों पर असर पड़ेगा.
Surya Grahan 2021: जब भी सूर्य या चंद्र ग्रहण लगता है तो इसका मेष से मीन राशि तक पर प्रभाव नजर आता है. साल का आखिरी सूर्य ग्रहण हिंदू पंचांग अनुसार, चार दिसंबर 2021 को कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को लगेगा. इस साल दो सूर्य ग्रहण हैं. जिसमें पहला सूर्य ग्रहण 10 जून 2021 को लग चुका है, जबकि चार दिसंबर का को आखिरी सूर्य ग्रहण लगेगा.
मान्य होगा सूतक काल?
चार दिसंबर 2021 को लग रहा सूर्य ग्रहण सूतक काल के लिए मान्य नहीं होगा. यह ग्रहण उपछाया होगा. ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार, सिर्फ पूर्ण ग्रहण होने पर ही सूतक काल मान्य होता है. आंशिक या उपछाया होने पर सूतक नियमों का पालन अनिवार्य नहीं होता है. ऐसे में मंदिरों के पट खुले रह सकते हैं और सामान्य कामकाज जारी रहेंगे.
ग्रहण के समय ग्रहों में बदलाव
सूर्य ग्रहण के अगले दिन पांच दिसंबर को मंगल ग्रह का वृश्चिक राशि में गोचर होगा, यानी मंगल ग्रह राशि में बदलाव करेगा. इस दौरान चंद्रमा और बुध अस्त रहेंगे, जबकि राहु और केतु वक्री रहेंगे. इस दौरान वृष राशि में राहु, तुला में मंगल, वृश्चिक में केतु, चंद्रमा, बुध और सूर्य, धनु में शुक्र, मकर में शनि और कुंभ में गुरु रहेंगे.
वृश्चिक में चार ग्रहों की युति का पड़ेगा प्रभाव
सूर्य ग्रहण के दौरान वृश्चिक राशि में सर्वाधिक चार ग्रहों की युति रहेगी. इस दौरान सूर्य और बुध, बुधादित्य योग बनाएंगे. चंद्रमा और केतु से ग्रहण योग भी बनेगा. वृश्चिक राशि वालों पर ग्रहण का सर्वाधिक असर पड़ सकता है. इस दौरान इस राशि वालों को धन और सेहत के मामलों में सावधान रहने की जरूरत है.
इन्हें भी पढ़ें
'चंद्र ग्रहण' से 'सूर्य ग्रहण' तक इन राशि वालों को रहना होगा सावधान
कार्तिक पूर्णिमा कब है? इस दिन लक्ष्मीजी की कृपा पाने का विशेष संयोग