Laxmi Puja, Friday Laxmi Puja, Shukrawar Upay: लक्ष्मी जी को प्रसन्न करने के लिए आज का दिन शुभ है. शुक्रवार का दिन लक्ष्मी जी को समर्पित है. इस दिन लक्ष्मी जी की कृपा पाने के लिए विशेष उपाय और पूजा का विधान है. लक्ष्मी जी की कृपा जीवन में सुख-समृद्धि लाती है, धन की कमी दूर होती हैं.


धन की कमी दूर होती है
लक्ष्मी जी को धन की देवी माना गया है. माना जाता है कि जब तक लक्ष्मी जी की कृपा नहीं होती है, जीवन में समृद्धि नहीं आती हैं. यही कारण है हर कोई लक्ष्मी जी का आशीर्वाद पाना चाहता है. शुक्रवार के दिन पूजा करने से लक्ष्मी जी बहुत जल्द प्रसन्न होती हैं.


लक्ष्मी पूजा का आज बना है शुभ संयोग (Laxmi Pooja in Sawan 2022)
आज शुक्रवार को लक्ष्मी पूजी का विशेष संयोग बना है. सावन का महीना चल रहा है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार 22 जुलाई 2022 को श्रावण कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि है. नवमी की तिथि प्रात: 9 बजकर 34 मिनट तक रहेगी. इसके बाद दशमी की तिथि प्रारंभ होगी. इस दिन भरणी नक्षत्र बना हुआ, दोपहर 4 बजकर 25 मिनट तक भरणी नक्षत्र रहेगा, इसके बाद कृत्तिका नक्षत्र लग जाएगा.


लक्ष्मी पूजन की विधि (Laxmi Pooja)
शुक्रवार के दिन लक्ष्मी जी की पूजा विधि पूर्वक करनी चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से लक्ष्मी जी की कृपा बहुत जल्द प्राप्त होती है. आइए जानते हैं लक्ष्मी पूजन की विधि-



  • चौकी पर लक्ष्मी जी को स्थापित करें.

  • चौकी पर लाल कपड़ा बिछाकर ही लक्ष्मी जी को स्थापित करना चाहिए.

  • लक्ष्मी जी के साथ गणेश जी की मूर्ति भी साथ रखें.

  • चौकी के समीप कलश में जल रखें.

  • लक्ष्मी जी और गणेश जी का आवाहन करें. 

  • लक्ष्मी, गणेश जी का तिलक करें, इसके बाद दीपक जलाएं.

  • इसके बाद पूजा प्रारंभ करें.


लक्ष्मी जी के उपाय (Lakshmi Ji Upay)



  1. शुक्रवार के दिन लक्ष्मी जी की आरती (Laxmi ji Aarti) करें.

  2. श्रीलक्ष्मी स्तोत्रम का पाठ करें.

  3. सुबह और शाम घर के मुख्य द्वार पर घी का दीपक जलाएं.

  4. सफेद वस्त्र पहनकर श्री सूक्त का पाठ करना भी उत्तम फल प्रदान करता है.

  5. कन्याओं को उपहार प्रदान करें.


Money Horoscope: शुक्रवार के दिन इन 6 राशियों से नाराज हो सकती है लक्ष्मी जी, जानें आज का आर्थिक राशिफल


Sawan 2022: सावन का दूसरा सोमवार 25 जुलाई को है, इस दिन बन रहे हैं एक नहीं कई शुभ संयोग, देखें पूरी लिस्ट


Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.