Laxmi Ji Ke Upaye : कर्ज और धन की समस्या से परेशान हैं तो कल कर लें ये उपाय, मां लक्ष्मी की बरसने लगेगी कृपा
Laxmi Ji: लक्ष्मी जी को धन की देवी माना गया है. शास्त्रों के अनुसार शुक्रवार का दिन (Laxmi Puja On Friday) लक्ष्मी जी को समर्पित है. इस दिन ये उपाय करें.
![Laxmi Ji Ke Upaye : कर्ज और धन की समस्या से परेशान हैं तो कल कर लें ये उपाय, मां लक्ष्मी की बरसने लगेगी कृपा laxmi ji ke upaye follow these remedies on Friday 25 March 2022 laxmi ji blessings Laxmi Ji Ke Upaye : कर्ज और धन की समस्या से परेशान हैं तो कल कर लें ये उपाय, मां लक्ष्मी की बरसने लगेगी कृपा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/25/b4721b55c2518cdcac0cfd16f15c72d5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Laxmi Ji Ke Upaye : लक्ष्मी जी की कृपा जीवन में बेहद अहम मानी गई है. शास्त्रों में लक्ष्मी जी को धन की देवी के साथ-साथ वैभव प्रदान करने वाली भी माना गया है. कलियुग में लक्ष्मी जी की कृपा को महत्वपूर्ण माना गया है. कलियुग धन प्रधान है. इसलिए धन को एक मुख्य साधन माना गया है. जिससे आप अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं.
लक्ष्मी जी की पूजा करने से सुख-समृद्धि आती है. शुक्रवार का दिन लक्ष्मी जी को प्रसन्न करने के लिए सबसे उत्तम माना गया है. मां लक्ष्मी जी की पूजा जीवन में धन से जुड़ी परेशानियों को दूर करती है. यदि आप धन संबंधी किसी भी समस्या से परेशान हैं तो 25 मार्च 2020, शुक्रवार के दिन ये उपाय करें-
पंचांग 25 मार्च 2022
25 मार्च, शुक्रवार को चैत्र मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी की तिथि है. इस दिन मूल नक्षत्र और वरियान योग का निर्माण हो रहा है. शुक्रवार को चंद्रमा धनु राशि में रहेगा. इस दिन राहुकाल का समय प्रात: 10 बजकर 55 मिनट से दोपहर 12 बजकर 27 मिनट तक रहेगी. राहुकाल में शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं.
कमलगट्टे की माला
शुक्रवार को कमलगट्टे की माला से लक्ष्मी जी के मंत्रों का जाप करना चाहिए. इस दिन ऋग्वेद श्रीसूक्त का पाठ घी की आहुतियां देकर करना शुभ माना गया है.
लक्ष्मी पूजन
लक्ष्मी पूजन में कौड़ियों का विशेष महत्व बताया गया है. इस दिन 11 कौड़ियां गंगाजल से धोकर लक्ष्मी जी को अर्पित करें, इन कौड़ियों पर हल्दी कुमकुम का तिलक लगाएं. पूजन के बाद इसे तिजोरी में रखें. ऐसा करने से धन की प्राप्ति होती है और आय में वृद्धि होती है.
लक्ष्मी जी के साथ मां अन्नपूर्णा की भी कृपा होगी प्राप्त
हल्दी से रंगे कपड़े के एक टुकड़े में एक मुट्ठी नागकेसर, एक मुट्ठी गेंहू, हल्दी की गांठ, तांबे का एक सिक्का, एक मुट्ठी साबुत नमक और तांबे की छोटी से चरण पादुकाएं बांधकर किचिन में टांग दें. इससे लक्ष्मी जी के साथ मां अन्नपूर्ण का भी आशीर्वाद बना रहेगा.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
राशिफल 25 मार्च: लक्ष्मी जी की इन राशियों पर बरसने जा रही है कृपा, जानें राशिफल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)