Shukravaar Upay: शुक्रवार का दिन धन की देवी लक्ष्मी जी को समर्पित है. इसीलिए इस दिन मां धन और विलास की देवी मां वैभव लक्ष्मी के लिए व्रत किया जाता है. इस दिन शाम के समय किए गए उपाय आपको जीवन में तरक्की दिला सकते हैं. इसीलिए शुक्रवार के दिन को मां लक्ष्मी की आराधना जरुर करें, जिसका फल आपको अवश्य मिलेगा. आइये जानते हैं वो कौन-से उपाय जो शुक्रवार के दिन शाम के समय जरुर करने चाहिए, जिससे लक्ष्मी जी आपसे जरुर प्रसन्न होंगी. इस काम को शुक्रवार के दिन शाम 6 से 9 बजे के बीच में जरुर करें.


शुक्रवार के दिन शाम के समय करें ये उपाय (Shukravaar Shaam Laxmi Ji Upay)



  • शुक्रवार के दिन सूर्यास्त के बाद गाय के घी का 7 बत्ती वाला दीपक जरुर जलाएं.

  • इस दीपको मंदिर में ईशान कोण (East) में रख दें.

  • दीपक जलाने के बाद घी में चुटकी भरी केसर भी मिला दें.

  • पूजा स्थल पर श्रीयंत्र की स्‍थापना कर गाय के दूध से अभिषेक करें.

  • अभिषेक वाले दूध से पूरे घर में छींटे मार.


अगर आप ऐसा लगातार 5 शुक्रवार तक करते हैं तो मां महालक्ष्‍मी की कृपा आप पर बनी रहती है और धन की देवी महालक्ष्मी अपनी कृपा बरसाती हैं. लेकिन भी बहुत से काम है इनको हमें शुक्रवार के दिन नहीं करना चाहिए और बचना चाहिए. आइये जानते हैं वो कौन से काम हैं.


शुक्रवार के दिन ना करें ये काम (Don't Do These Work On Shukravaar)



  • शुक्रवार के दिन हमें इन कामों से बचना चाहिए. शाम के समय घर में झाड़ू न लगाए. ऐसा माना जाता है ऐसा करने से घर की लक्ष्मी नाराज होकर बाहर चली जाती हैं.

  • शाम के समय मां लक्ष्मी के आने के संभावना बहुत ज्यादा होती है, मां लक्ष्मी कभी अपने भक्त के घर में आ सकती है. इसलिए शाम के समय अपने घर में कभी भी अंधेरा ना रखें.


Shukravaar Upay: शुक्रवार का दिन है बेहद खास, इस दिन लक्ष्मी जी के ये उपाय कर लिए तो हो जाएंगे मालामाल


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.