Laxmi ji Upay: जिस घर में लक्ष्मी जी का वास होता है वहां धन-दौलत और सुख की कमी नहीं होती लेकिन मां लक्ष्मी को बहुत चंचल माना गया है, दरअसल शास्त्रों के अनुसार, मां लक्ष्मी की उत्पत्ति समुद्रमंथन के समय हुई थी. कहते हैं जल से उत्पत्ति होने के कारण एक स्थान पर ठहरना इनका स्वभाव नहीं है.
मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने के लिए मनुष्यों को धर्म-कर्म से जुड़े कई नियम पालन करने पड़ते हैं. हालांकि शास्त्रों में कुछ ऐसे उपाय बताए गए हैं जिनसे देवी लक्ष्मी बेहद खुश होती है और साधक पर आशीर्वाद लुटाती हैं. आइए जानते हैं मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के उपाय.
लक्ष्मी जी को प्रसन्न करने के उपाय (Maa Laxmi Upay)
गाय की सेवा - शास्त्रों में गाय को पूजनीय माना गया है, रोजाना गाय को ताजी रोटी खिलाने और उसकी सेवा करने से मां लक्ष्मी बहुत प्रसन्न होती है. इतना ही नहीं गाय की पूजा से 36 करोड़ देवी देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त होता है.
तुलसी में दीपक - जिस घर में तुलसी हो वहां देवी लक्ष्मी वास करती है. शाम को तुलसी के पौधे के पास घी का दीपक जलाने से मां लक्ष्मी साधक पर मेहरबान होती है और उसके जीवन में धन का आगमन होता है.
मुख्य द्वार पर करें ये काम - नियमित रूप से जहां सुबह-शाम घर में झाड़ू लगती है, साफ-सफाई होती है वहां लक्ष्मी जी धन-अन्न के भंडार कभी खाली नहीं होने देती हैं. संभव हो तो घर के मुख्य द्वार पर दोनों ओर रोजाना कुमकुम और हल्दी से स्वास्तिक बनाएं. ये आपके घर में धन वर्षा के मार्ग खोलने में मदद करेगा.
इस दिन दान देगा शुभ फल - शुक्रवार का दिन देवी लक्ष्मी को समर्पित है, धन के अभाव को दूर करने के लिए इस दिन व्रत करना अति शुभ फलदायी होता है. 21 शुक्रवार का व्रत कर पूजा में देवी लक्ष्मी खीर का भोग लगाएं और फिर इसे छोटी-छोटी 7 कन्याओं में बांट दें. लक्ष्मी प्राप्ति के लिए ये उपाय अचूक माना जाता है.
मां लक्ष्मी करेंगी मालामाल - घर में बड़े-बुजुर्गों, महिलाओं का सदा सम्मान करने से मां लक्ष्मी उस परिवार से प्रसन्न रहती है और घर में सुख-समृद्धि की वृद्धि होती है. हर मानव और देवी –देवताओं के लिए माता-पिता का स्थान बहुत ही उच्च होता है. रोज सुबह सोकर उठने के बाद माता –पिता के पैर छूने से घर में पॉजिटिव एनर्जी और शांति वातावरण बना रहता है. इससे आत्मविश्वास बढ़ता है, जो प्रगति का मार्ग आसन करता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.