(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Leakage of Water: घर के जल का बहाव डुबो सकता है आपका जीवन, हो जाएं सतर्क
Vastu Upay: घर के पानी के निकास की दिशा हमारे जीवन पर बहुत असर डालती है.इससे घर की सुख-शांति तो खत्म होती ही है.साथ ही बनते काम भी बिगड़ जाते हैं. वो कैसे? आइए जानें.
Leakage of Water: इंसान जब घर बनवाता है तो उसकी पूरी कोशिश होती है कि घर ऐसा बने कि उसमें कोई कमी नजर ना आए, पर ऐसा होता नहीं है. घर बनवाते समय जानें अनजाने में कुछ ऐसी गलतियां हो जाती हैं, जिसका नुकसान पूरे घर को उठाना पड़ता है. घर बनवाते समय जिस तरह हर चीज बहुत महत्वपूर्ण होती है, उसी तरह से घर में जल का निकास किस तरफ होना चाहिए, वो भी बहुत महत्व रखता है.वास्तुशास्त्र के अनुसार जिस घर में पानी का निकास सही नहीं होता, उस घर में वास्तुदोष जरूर होता है. क्योंकि अगर नहाते , कपड़े धोते समय या फिर बर्तन धोते समय पानी गलत दिशा से निकल रहा होता है तो इसका दुष्प्रभाव सिर्फ व्यक्ति पर नहीं, बल्कि घर के सभी सदस्यों पर बुरा पड़ता है.
घर के सदस्य कभी भी सुखी नहीं रहते और आर्थिक, मानसिक और शारीरिक जैसी समस्याओं के अलावा कभी-कभी अनहोनी का भी सामना करना पड़ जाता है. पानी के निकास की दिशा सही ना होने पर क्या- क्या नुकसान होता है?आइए जानें-
इस तरह से होता है नुकसान
- अगर घर का पानी आग्नेय कोण की ओर से बाहर निकलता है, तो यह अशुभ माना जाता है जिसका प्रभाव घर के बच्चों पर पड़ता है.
- अगर घर का पानी दक्षिण की दिशा की ओर से बहकर बाहर निकलता है तो इसका अशुभ प्रभाव घर की स्त्रियोंपर पड़ता है जोकि सही नहीं होता.
- घर का पानी अगर पश्चिम की ओर से बाहर बहता है तो घर परिवार के ऐश्वर्य को पूरी तरह से खत्म कर देता है. जिससे उबरना आसन नहीं होता.
- अगर घर के पानी का निकास वायव्य कोण की ओर की ओर से बाहर बहता है तो इससे दुश्मनी कम होने के बजाय बढ़ती है, जिससे भय भी बना होता है इसलिए इस दिशा में पानी का निकास है तो बंद कर दें.
- अगर घर का पानी नैऋत्य की ओर से बाहर बहता है तो यह बहुत अशुभ माना जाता है. यह परिवार के लोगों को मृत्युतुल्य कष्ट देता है.
इस तरह से होता है फायदा
- अगर घर का गंदा पानी ईशान की ओर से बहकर बाहर जाए, तो यह शुभ होता है. कहा जाता है कि अगर पानी इस दिशा में निकलता है तो घर के सदस्यों की सेहत अच्छी होती है.
- घर का पानी पूर्व की ओर से बाहर निकल जाता है तो भी अच्छा होता है. इससे घर में खुशी का माहौल बना रहता है.
- घर का पानी अगर उत्तर दिशा की ओर से बाहर निकलता है, तो यह शुभ होता है. इससे परिवार के मान–सम्मान में वृद्धि होती है.
ये भी पढ़ें:-
Astro Remedies: असफलता कर रही है आपको परेशान, तो सफलता पाने के लिए अपनाएं ये ज्योतिषीय उपाय
Vastu Tips: घर के कौन से कोनों में छिपी होती है कंगाली, जानें और करें ये उपाय
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.