मां लक्ष्मी को धन और ऐश्वर्य की देवी माना जाता है. जिस घर में देवी लक्ष्मी का वास होता है वहां खुशियां बरसती हैं, कभी धन की कमी नहीं होती है.


हर कोई देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने का प्रयत्न करता है ताकि उसके घर में सुख समृद्धि बनी रहे. कहते हैं देवी लक्ष्मी किसी के घर में वास करने आती हैं तो उससे पहले कुछ विशेष संकेत उस व्यक्ति को मिलने लगते हैं. आज हम आपको इन्हीं संकेतों के बारे में बताने जा रहे हैं.




  • धार्मिक मान्यता है कि अगर सुबह-सुबह आपको झाड़ू दिखाई दे तो यह इस बात का संकेत की आपको धनलाभ होने जा रहा है. कहते हैं देवी लक्ष्मी उन घरों में निवास करती हैं जहां साफ सफाई होती है.

  • शंक की ध्वनि यदि आपके कानों तक पहुंचे तो समझ लें कि आपके घर मां लक्ष्मी आने वाली है. आपकी आर्थिक समस्या दूर होने वाली है. शंख भगवान विष्णु को बहुत प्रिय है शंख को मां लक्ष्मी का भी रूम माना गया है.

  • सुबह-सुबह गन्ना दिखना भी शुभ माना गया है. मान्यता है कि अगर आपको सुबह गन्ना दिखे तो समझ लें की देवी लक्ष्मी की कृपा से आप पर धनवर्षा होने वाली है.

  • कहते हैं कि जब आपको अपने आसपास हरी-भरी चीजें दिखाई देने लगे तो समझ लें कि आपके घर में मां लक्ष्मी का आगमन होने जा रहा है.


यह भी पढ़ें:


सुंशात के साथ फिल्म में काम कर अमृता पुरी को मिली थी बॉलीवुड में पहचान