Leo Compatibility: सिंह राशि का स्थान ज्योतिष ग्रंथों में पांचवे नंबर पर आता है. सिंह राशि के स्वामी सूर्य देव है. सिंह राशि सूर्य की राशि है. इस राशि के लोग कैसे होते हैं और इनकी दूसरी राशि के जातकों के साथ कैसा रिलेशन रहता है? यहां जानते हैं.


सिंह राशि-स्वभाव
सिंह राशि शेर का प्रतीक है. इस राशि के लोगों का स्वभाव आत्मविश्वास और नेतृत्व वाला होता है. इस राशि के लोग बहुत शक्तिशाली और बलवान होते हैं. सिंह राशि वाले बहुत सहासी होते हैं.



सिंह राशि की मेष राशि से अनुकूलता (Leo & Aries Compatibility)


सिंह राशि के लोगों में नेतृत्व करने का गुण होता है. यह हर काम में आगे रहते हैं. सिंह राशि के स्वामी सूर्य देव (Surya Dev) है. इनको सभी ग्रहों का राजा माना गया है.सिंह राशि के लोगों का व्यक्तित्व बेहद जोशीला , उत्साहित और आकर्षक होता है. मेष और सिंह ये दोनों ही राशि अग्नि (Fire) को संबोधित करती है. ये दोनों ही राशियां मजबूत और साहसी है. जब इन दो राशि के लोग मिलते हैं जोश के साथ प्यार की शुरुआत हो जाती है. इन राशि के लोग एक दूसरे का सम्मान करते हैं और साथ ही एक दूसरे की देखभाल करते हैं.


इन दोनों राशि के लोग अपने में ही लगे रहते हैं या कहें सेल्फ सेंटर्ड (Self Centered) हैं. इनको पब्लिक की नजर में आना और सराहना मिलना बहुत पसंद है.लेकिन अन दो राशि के लोग अगर साथ हैं तो जल्दी ही ऊंचाईयों पर पहुंच सकते हैं और कामयाब हो सकते हैं.


सिंह -मेष राशि की मैरिड लाइफ (Married Life) की बात करें तो इनकी कंपैटिबिलिटी (Comaptibility) बहुत अच्छी है, क्योंकि दोनों में कई चीजें कॉमन है. सिंह और मेष दोनों ही को लाइम लाइट में रहना पसंद है. दोनों ही राशि के लोग रोमांटिक हैं.दोनों ही एक दूसरे से जल्दी घुल मिल जाते हैं. ये दोनों राशि के लोग अपने लिए एक अलग दुनिया का निर्माण करते हैं. सिंह और मेष राशि वाले एक दूसरे के लिए एक बेहतर ऑप्शन है एक दूसरे के लिए. इन दोनों में बहुत ही चीजें समान है. जो उनके रिश्ते को बेहतर बनाती है. 


सिंह राशि की वृषभ राशि से अनुकूलता (Leo & Taurus Compatibility)


सिंह राशि के लोगों में नेतृत्व करने का गुण होता है. यह हर काम में आगे रहते हैं. सिंह राशि के स्वामी सूर्य देव है. इनको सभी ग्रहों का राजा माना गया है.सिंह राशि के लोगों का व्यक्तित्व बेहद जोशीला , उत्साहित और आकर्षक होता है. वृषभ राशि का स्वामी शुक्र है. वृषभ राशि के लोग शांत स्वभाव के होते हैं. सिंह और वृषभ राशियों के लोग एक-दूसरे के साथ अच्छी तरह से मेल खाते हैं. वे दोनों ही सुरक्षा, वफ़ादारी और ईमानदारी को अधिक महत्व देते हैं और ये सारे ही गुण, उनके द्वारा साझा किए जाने वाले लगभग हर रिश्ते में मौजूद होते हैं. वृषभ और सिंह राशियों के लोग किसी भी रिश्ते की शुरुआत हमेशा बड़े उत्साह के साथ करते हैं. एक-दूसरे को बहुत अच्छी तरह से समझते हैं और अपनी इच्छाओं को पूरा करने में एक-दूसरे की मदद भी करते हैं.


सिंह- वृषभ की शादीशुदा जिंदगी की बात करें तो इन की जोड़ी बेस्ट साबित हो सकती है. ये दोनों किंग और क्वीन (King & Queen) की तरह जिंदगी जीना पंसद करते हैं. ये दोनों की शांत होते हैं स्वभाव से इसीलिए इनकी जोड़ी का बॉन्ड स्ट्रॉग  (Bond Strong) होता है.वे  दोनों अपने रिश्ते को लेकर ऑनेस्ट और लॉयल होते है.


सिंह राशि की मिथुन राशि से अनुकूलता (Leo & Gemini Compatibility)


सिंह राशि के लोगों में नेतृत्व करने का गुण होता है. यह हर काम में आगे रहते हैं. सिंह राशि के स्वामी सूर्य देव है. इनको सभी ग्रहों का राजा माना गया है.सिंह राशि के लोगों का व्यक्तित्व बेहद जोशीला , उत्साहित और आकर्षक होता है. मिथुन राशि के स्वामी बुध ग्रह हैं वहीं मिथुन राशि वायु (Air) को संबोधित करते हैं. सिंह राशि अग्नि (Fire) को संबोधित करती है,  वायु (Air) अग्नि (Fire) को बढ़ाती है. इस राशि के जातक के अंदर दृढ़ निश्चय, उत्साह और तेज होता है.
सिंह और मिथुन दोनों ही राशियों के लोग साथ में मिलकर दोस्ती और लगाव का एक मजबूत बंधन बनाते हैं. वे दोनों चंचल प्रेमी होते हैं और मौज-मस्ती की एक सामान्य भावना साझा करते हैं. 


सिंह- मिथुन राशि की शादीशुदा जिंदगी की बात करें तो ,उनका रिश्ता बिना किसी बड़ी परेशानी और वाद-विवाद के अपने लक्ष्य तक पहुंच सकता है. सिंह और मिथुन की जोड़ी एक बेहतरीन मेल हो सकता है. मिथुन के बातचीत करने का अंदाज सिंह को पसंद आता है. अगर इनके बीच कोई विवाद होता है तो ये मिलकर अपने विवाद को निपटा लेते है.


सिंह राशि की कर्क राशि से अनुकूलता (Leo & Cancer Compatibility)


सिंह राशि के लोगों में नेतृत्व करने का गुण होता है. यह हर काम में आगे रहते हैं. सिंह राशि के स्वामी सूर्य देव है. इनको सभी ग्रहों का राजा माना गया है.सिंह राशि के लोगों का व्यक्तित्व बेहद जोशीला , उत्साहित और आकर्षक होता है. कर्क राशि का स्वामी चंद्र है. कर्क राशि के लोग भावनात्मक होते हैं, अपने घर और परिवार को बहुत महत्व देते हैं. कर्क राशि वाले ज्ञानी होते हैं. वहीं घर में आ रही समस्याओं को शांतिपूर्ण सुलकझाते हैं. ये राशि जल (Water) को संबोधित करती हैं. सिंह राशि अग्नि (Fire) को संबोधित करता है. जल (Water) अग्नि (Fire) को शांत करता है.


सिंह- कर्क की शादीशुदा जिंदगी की बात करें तो सिंह राशि वालों के लिए प्रेम एक जरूरत है, हर समय अपने साथी से इस बात का आश्वासन चाहते हैं कि वे उनसे प्रेम करते रहें.उन्हें अपने साथी से बहुत लगाव रखते हैं. कर्क ऐसे संबंधों को स्वीकार करते हैं, जिनमें उन्हें गंभीरता और स्थिरता नजर आएं. इनकी जोड़ी बेहतर चलेगी और एक दूसरे को समझ कर एक दूसरे के लिए आगे बढ़ेगी.


सिंह राशि की सिंह राशि से अनुकूलता (Leo & Leo Compatibility)


सिंह राशि के लोगों में नेतृत्व करने का गुण होता है. यह हर काम में आगे रहते हैं. सिंह राशि के स्वामी सूर्य देव है. इनको सभी ग्रहों का राजा माना गया है.सिंह राशि के लोगों का व्यक्तित्व बेहद जोशीला , उत्साहित और आकर्षक होता है.सिंह और सिंह के बीच डीप अट्रैक्शन (Attraction) देखने को मिलता है, वे एक-दूसरे की तरफ ऐसे अट्रैक्ट (Attract) होते हैजैसे फूल की ओर भंवरा. सिंह और सिंह राशि रिश्ते में बैलेंस बनाने में माहिर होते हैं, वे लव, रोमांस (Romance) और केयर करने वाले होते हैं. इनके लव अफेयर्स (Love Affairs) अच्छे चलते हैं. सिंह राशि वालों को सिंह राशि वालों से एक नजर में ही प्यार हो जाता है. 


सिंह- सिंह की शादीशुदा जिंदगी की बात करें तो सिंह और सिंह की जोड़ी राशि के अनुसार बहुत ही परफेक्ट नजर आती है. इनका साथ एक दूसरे के लिए काफी है. ये रॉयल जीवन जीना पसंद करते हैं.  इन दोनों में ही भरपूर पॉजिटिव एनर्जी है और एक साथ होकर ये दोनों कई मुश्किलों का हल निकाल सकते हैं.


सिंह राशि की कन्या राशि से अनुकूलता (Leo & Virgo Compatibility)


सिंह राशि के लोगों में नेतृत्व करने का गुण होता है. यह हर काम में आगे रहते हैं. सिंह राशि के स्वामी सूर्य देव है. इनको सभी ग्रहों का राजा माना गया है.सिंह राशि के लोगों का व्यक्तित्व बेहद जोशीला , उत्साहित और आकर्षक होता है. कन्या राशि का स्वामी बुध ग्रह है. कन्या राशि के लोग बातों से विनम्र होते हैं और एक सच्चे मित्र साबित होते हैं. अपनी दोस्ती निभाने के लिए हमेशा आगे रहते हैं.
सिंह राशि वाले अग्नि (Fire) को संबोधित करते हैं वहीं कन्या राशि वाले पृथ्वी( (Earth)को. कन्या राशि वालों का स्वभाव सिंह राशि वालों से बिलकुल अलग होता है. 


सिंह- कन्या की शादीशुदा जिंदगी की बात करें तो इनका रिश्ता दोनों के अलग स्वभाव के होने के कारण ज्यादा दिन नहीं चलता, अगर चल भी जाए तो आपसे से टरकाव रहता ही है. लेकिन इन राशियों के लोग अपने पार्टनर को कभी धोखा नहीं देते . एक दूसरे के प्रति हमेशा लॉयल (Loyal) रहते हैं.


सिंह राशि की तुला राशि से अनुकूलता (Leo & Libra Compatibility)


सिंह राशि के लोगों में नेतृत्व करने का गुण होता है. यह हर काम में आगे रहते हैं. सिंह राशि के स्वामी सूर्य देव है. इनको सभी ग्रहों का राजा माना गया है.सिंह राशि के लोगों का व्यक्तित्व बेहद जोशीला , उत्साहित और आकर्षक होता है. तुला राशि का स्वामी शुक्र ग्रह है. तुला राशि वायु (Air) को संबोधित करता है. तुला राशि वाले सबके लिए अच्छा करना चाहते हैं. ये विवादों को निपटाने में कुशल होते हैं. सिंह और तुला राशि के लोगों में बहुत सी समानताएं हैं. इनको एडवेंचर (Adventure) करना बहुत पसंद है, अच्छे जीवन साथी होने के साथ-साथ ये अच्छे दोस्त भी हैं.


सिंह-तुला की शादीशुदा जिंदगी की बात करें तो हवा और आग का रिश्ता जुनून और उत्साह से भरा हो सकता है. सिंह और तुला की जोड़ी का रिश्ता एक सुंदर और बेस्ट लव लाइफ में से एक हो सकता है. इनके बीच आसानी से प्यार और दोस्ती हो सकती है. इनकी जोड़ी एक परफेक्ट जोड़ी की मिसाल है.


सिंह राशि की वृश्चिक राशि से अनुकूलता (Leo & Scorpio Compatibility)


सिंह राशि के लोगों में नेतृत्व करने का गुण होता है. यह हर काम में आगे रहते हैं. सिंह राशि के स्वामी सूर्य देव है. इनको सभी ग्रहों का राजा माना गया है.सिंह राशि के लोगों का व्यक्तित्व बेहद जोशीला , उत्साहित और आकर्षक होता है. वृश्चिक राशि का स्वामी मंगल ग्रह है. वृश्चिक राशि जल (Water) को संबोधित करती है. सिंह और वृश्चिक राशि वालों को अगर अपने रिश्तों को आगे लेकर जाना है तो त्याग जरुरी है.


सिंह - वृश्चिक राशि की शादीशुदा जिंदगी की बात करें तो  इनका जीवन खट्टे मीठे अनुभवों से भरा हो सकता है, उन्हें किसी रिजल्ट पर पहुंचने के लिए एक दूसरे से भिड़ना पड़ता है. हालांकि वे दोनों प्रेम के लिए कोई ना कोई रास्ता खोज ही लेते हैं. कुल मिलाकर इनका जीवन एक सुखद जीवन रहेगा. जीवन थोड़ा तनावपूर्ण रह सकता है लेकिन उसको सही बनाने के लिए इनको मिलकर काम करना होगा.


सिंह राशि की वृश्चिक राशि से अनुकूलता (Leo & Scorpio Compatibility)


सिंह राशि के लोगों में नेतृत्व करने का गुण होता है. यह हर काम में आगे रहते हैं. सिंह राशि के स्वामी सूर्य देव है. इनको सभी ग्रहों का राजा माना गया है.सिंह राशि के लोगों का व्यक्तित्व बेहद जोशीला , उत्साहित और आकर्षक होता है. धनु राशि के स्वामी गुरु देव बृहस्पति हैं. धनु और सिंह दोनों ही राशि अग्नि (Fire) को संबोधित करती हैं. ऐसे लोग एक मिनट में एक दूसरे को अपना जीवन साथी मान लेते हैं. ये दोनों ही राशि बहुत ताकतवर है एक दूसरे के साथ दोनों बहुत रोमांटिक भी हैं. ऐसे लोग सोशल और अच्छी पर्सनेलिटी (Personality) वाले होते हैं.


सिंह और धनु की शादीशुदा जिंदगी की बात करें तो ये दोनों ही रोमांच पसंद करते हैं और अपने रिश्ते में लगातार कुछ नया करने का प्रयास करते हैं. वे दोनों अपने लिए नईदुनिया बसाते हैं और खुशी-खुशी अपना जीवन बिताते हैं. ये दोनों अपनी एक अलग दुनिया का निर्माण करते हैं. दोनों ही राशियां अग्नि (Fire) की है तो इनमें कॉन्फिडेंस (Confidence) की कमी नहीं है.


सिंह राशि की मकर राशि से अनुकूलता (Leo &  Capricorn Compatibility)


सिंह राशि के लोगों में नेतृत्व करने का गुण होता है. यह हर काम में आगे रहते हैं. सिंह राशि के स्वामी सूर्य देव है. इनको सभी ग्रहों का राजा माना गया है.सिंह राशि के लोगों का व्यक्तित्व बेहद जोशीला , उत्साहित और आकर्षक होता है. मकर राशि के स्वामी शनि देव हैं. मकर राशि धरती (Earth) को संबोधित करती है.मकर राशि के लोग बहुत ज्यादा मेहनती,अपने काम के लिए समर्पित और वफादार होते हैं. इनका स्वामी ग्रह शनि होता है, जिसकी वजह से ये महान अनुशासनशील बनते हैं. इस राशि के व्यक्ति जिस भी कान को चुनते हैं, उस क्षेत्र में शीर्ष तक पंहुचते हैं.


सिंह- मकर की शादीशुदा जिंदगी की बात करें तो दूसरे से काफी हद तक अलग हो सकती हैं क्योंकि, सिंह राशि के लोग एग्रेसिव (Agressive) होते हैं, वहीं मकर राशि के लोग हर चीज को धीरे – धीरे और परफेक्शन के साथ करना चाहते हैं. यहां दोनों की जोड़ी नहीं बनती. कुछ ना कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ता है. सिंह और मकर की जोड़ी एग्रेशन और पेशेंस (Patience) का शानदार मेल हो सकता है, वे दोनों एक दूसरे को बेहतरीन ढंग से बैलेंस करने का काम करते हैं.


सिंह राशि की कुंभ राशि से अनुकूलता (Leo &  Aquarius Compatibility)


सिंह राशि के लोगों में नेतृत्व करने का गुण होता है. यह हर काम में आगे रहते हैं. सिंह राशि के स्वामी सूर्य देव है. इनको सभी ग्रहों का राजा माना गया है.सिंह राशि के लोगों का व्यक्तित्व बेहद जोशीला , उत्साहित और आकर्षक होता है.  कुंभ राशि के स्वामी शनि देव हैं. कुंभ वायु (Air) से संबंध रखता है . कुंभ राशि के लोग चिंतनशील और थोड़े सेल्फसेंटर्ड होते हैं. किसी काम को करने की ठान ले तो फसे पूरा करके ही छोड़ते हैं. कुंभ राशि वाले जातकों को ज्यादातर अकेले ही रहना पसंद आता है. इन दोनों राशियों को अपना रिश्ता बनाकर चलने के लिए अंहकार और मैं को पीछे थोड़ना पड़ता है.


सिंह- कुंभ की शादीशुदा जिंदगी की बात करें तो वायु (Air) और अग्नि (Fire) से संबंध होने की वजह से वायु (Air) यानि कुंभ राशि वाले सिंह राशि वालों भड़का सकते हैं.मतलब कुंभ सिंह का आकर्षण उनके प्रेम की अग्नि (Fire) में घी डालने का काम कर सकता है. दोनों लाइफ को किसी रोलर कोस्टर की तरह जीना पसंद करते हैं.उन्हें अपने रिश्ते में लगातार नयापन अच्छा लगता है. 


सिंह राशि की मीन राशि से अनुकूलता (Leo &  Pisces Compatibility)


सिंह राशि के लोगों में नेतृत्व करने का गुण होता है. यह हर काम में आगे रहते हैं. सिंह राशि के स्वामी सूर्य देव है. इनको सभी ग्रहों का राजा माना गया है.सिंह राशि के लोगों का व्यक्तित्व बेहद जोशीला , उत्साहित और आकर्षक होता है. मीन राशि के स्वामी गुरु देव बृहस्पति है. ऐसे लोग अपने अच्छे स्वभाव के कारण अपने वर्कस्पेस और अपने दोस्तों के बीच सम्मान पाते हैं. सिंह राशि अग्नि (Fire) को संबोधित करती है वहीं मीन राशि जल (Water) को. सिंह राशि के लोग स्ट्रॉन्ग होते हैं, वहीं मीन राशि वाले शांत होते हैं.एक दूसरे से अलग नेचर होने के कारण ये एक दूसरे को अट्रैक्ट कर सकते हैं.


सिंह- मीन की शादीशुदा जिंदगी की बात करें तो सिंह इस रिश्ते को लंबे समय तक बनाए रखने की कोशिश करते है.  छोटे-मोटे आपसी विवादों को भूल कर अपना जीवन सुखी बनाते हैं. कुल मिलाकर बात करें तो इन राशि वालों का रिश्ता ठीक-ठाक सा रहता है.


Cancer Compatibility: कर्क राशि वालों की कैसी रहेगी सभी 12 राशियों के साथ कम्पेटिबीलिटी, यहां देखें