Singh Rashifal August 2024: सिंह राशि वालों के लिए अगस्त 2024 का महीना बढ़िया रहेगा. बिजनेस में प्रगति आएगी और आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. पारिवारिक जीवन भी इस महीने बढ़िया रहेगा. बस यात्रा के दौरान सावधानी रखें.


आइए विख्यात ज्योतिष (Famous Astrologer) से जानते हैं सिंह राशि वालों के नौकरी, बिजेनस, शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा अगस्त का महीना.


सिंह राशि अगस्त 2024 मासिक राशिफल (Leo August 2024 Horoscope)


व्यापार और धन (Business and Wealth Horoscope): बिजनेसमैन के लिए अगस्त का महीना ठीक-ठाक रहने की संभावना है. शनि सप्तम भाव में शश याग बनाकर विराजित रहेंगे जिससे बिजनेस में अच्छी वृद्धि होने के योग बनेंगे. आपकी प्लानिंग भी पूरी होगी जिससे मनोबल बढ़ेगा.


महीन की शुरुआत से 21 अगस्त तक आपकी राशि में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग रहेगा, जिससे बिजनेसमैन को अच्छा-खासा फायदा होगा और बिजनेस में वृद्धि होगी.16 अगस्त से सूर्य आपकी राशि में स्वगृही होकर विराजित रहेंगे व सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से आप थोड़ा रिस्क लेना पसंद करेंगे.


आपके बिजनेस में उन्नति होगी. 25 अगस्त तक दशम भाव में मंगल-गुरु का परिजात योग के बनने से सरकारी क्षेत्र से भी कोई बड़ा ऑर्डर मिल सकता है. मंगल 26 अगस्त से सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग बनाएंगे जिससे आपकी आर्थिक स्थिति और प्रबल होगी. बाहरी बिजनेस से और बाहरी संपर्कों से भी धन लाभ के योग बनने लगेंगे.


नौकरी-पेशा (Job and Career Horoscope): गुरु की नौवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से करियर के दृष्टिकोण से यह अगस्त मंथ अनुकूल रहने की संभावना है. महीने की शुरुआत से 25 अगस्त तक दशम भाव में मंगल-गुरु का परिजात योग रहेगा जिससे आपको हद से ज्यादा मेहनत करने वाला इंसान बनाएंगे ज्यादा वर्कलॉड होने से आपका स्वास्थ्य तो कमजोर पड़ सकता है लेकिन आपका काम जबरदस्त रहेगा.


15 अगस्त तक सूर्य की सातवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से वर्कस्पेस पर आप इतनी मेहनत करेंगे जितना आपको भी विश्वास नहीं होगा. कॉ-वकर्स और अधिकारी आपकी मेहनत को देखकर हैरान हो सकते हैं.


26 अगस्त से मंगल की आठवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से कार्यक्षेत्र में आपको अच्छे अनुभव प्राप्त होंगे और आप सफल होंगे. आपको नौकरी में सुख प्रदान करेंगे और आपको उनकी कृपा से अनेक सफलताएं मिलेंगी. इस दौरान नौकरी में बदलाव के संकेत मिल सकते हैं.


पारिवारिक और प्रेम जीवन (Family and Love Life Horoscope): शनि-राहु का 2-12 का सम्बध रहेगा जिससे पारिवारिक जीवन में उथल-पुथल मच सकती है, इसलिए आपको थोड़ी सी सावधानी रखनी चाहिए. साथ ही माता-पिता के स्वास्थ्य पर भी ध्यान दें.


21 अगस्त तक आपकी राशि में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग रहेगा, जिससे कुटूुब में खूब स्नेह बढ़ेगा. हालांकि बड़े भाई बहनों से कुछ कड़वी और लगती हुई बातें हो सकती है फिर भी वे आपका कोई नुकसान नहीं करेंगे. गुरु की पाचवीं दृष्टि द्वितीय भाव पर होने से परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य पर धन खर्च करना पड़ सकता है.


25 अगस्त से शुक्र का सप्तम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा, जिससे लव-लाइफ में कुछ समस्याएं आ सकती हैं. लेकिन मंथ एण्ड अनुकूल रहने की संभावना है, आप प्रेमी से दिल का हाल जानने में सक्षम रहेंगे.


स्टूडेंट्स और शिक्षार्थी (Students and Learners Horoscope): महीने की शुरुआत से 25 अगस्त तक दशम भाव में मंगल-गुरु का परिजात योग रहेगा, जिससे परीक्षार्थियों के लिए अगस्त का महीना बेहतर रहेगा. मंगल की आठवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से स्टूडेंट्स का मन पढ़ाई से भटक सकता है.


23 अगस्त तक शुक्र का पंचम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे स्टूडेंट्स एण्ड लनर्स को अपने सपनों को साकार करने के लिए अत्यधिक प्रयास और परिश्रम की आवश्यकता रहेगी. गुरु का पंचम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे खिलाड़ियों को भाग्य से ज्यादा अपने कर्म पर भरोसा करते हुए आगे बढ़ना होगा. इस माह कठिन परिश्रम और अतिरिक्त प्रयास करने पर ही कार्य में सफलता मिलेगी.


स्वास्थ्य और यात्रा (Health & Travel Horoscope): गुरु की नौवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से स्वास्थ्य में अधिक समस्याएं नहीं रहेगी. बस आपको अपने खान-पान की आदतों पर ध्यान देना होगा. अगस्त मंथ स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से वैसे तो अनुकूल रहने की संभावना है.


लेकिन फिर भी शुक्र का षष्ठ भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे बीच-बीच में आपको छोटी मोटी स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. केतु की सातवीं दृष्टि अष्टम भाव पर होने से यात्रा में कुछ समस्याएं कर सकते हैं.


सिंह राशि वालों के लिए उपाय (Leo Rashi 2024 Upay)


04 अगस्त हरियाली अमावस्या पर- इस दिन सूर्य भगवान को जल अर्पित करें और सूर्य नमस्कार करें. ऊँ सूर्याय नमः मंत्र का जाप करें.
19 अगस्त रक्षाबंधन पर- भगवान शिव जी के मंदिर में जाकर शिवलिंग पर चंदन का लेप करें उसके बाद भगवान शिव जी को राखी अर्पित करें. भाई को पंचरंगी डोरे वाली राखी बांधें.


ये भी पढ़ें: August Vrat Tyohar 2024: अगस्त में रक्षाबंधन, जन्माष्टमी, हरियाली तीज कब ? इस माह के व्रत-त्योहार जानें



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.