Venus Transit 2022: सिंह राशि में होने जा रहा है 'शुक्र' का प्रवेश, खर्चों में वृद्धि तो इमेज को लग सकता है दाग
Venus Transit 2022: सिंह राशि (Leo) वालों को अब दिल से नहीं दिमाग से काम लेना होगा. भोग विलास के कारक शुक्र देव (Shukra Gochar 2022) अब सिंह राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं.
Venus Transit 2022, Shukra Rashi Parivartan 2022: सिंह राशि (Leo) में शुक्र का गोचर (Shukra Gochar 2022) होने जा रहा है. कुछ ही दिनों में भोग विलास, प्रेम और रोमांस आदि के कारक शुक्र सिंह राशि में आ जाएंगे. शुक्र ग्रह को ज्योतिष शास्त्र में एक महत्वपूर्ण ग्रह माना गया है. शुक्र ग्रह को ही भोर का तारा (Bhor ka Tara), सांझ का तारा भी कहा जाता है. शुक्र को पृथ्वी की बहन भी कहा गया है. ये ग्रह सिंह राशि वालों पर क्या प्रभाव डालेगा. शुक्र का गोचर सिंह राशि वालों के लिए किन मामलों में शुभ और किन चीजों के लिए अशुभ रहेगा, आइए जानते हैं-
शुक्र का राशि परिवर्तन (Venus Transit 2022)
पंचांग के अनुसार 31 अगस्त 2022, बुधवार को शाम 4 बजकर 09 मिनट पर कर्क राशि से निकल कर शुक्र ग्रह सिंह राशि में प्रवेश करेगा. विशेष बात ये है सिंह राशि को शुक्र ग्रह की शत्रु राशि माना गया है. वहीं सूर्य (Sun) और चंद्रमा (Moon) भी शुक्र के शत्रु हैं. वर्तमान समय में सूर्य का गोचर सिंह राशि में हो रहा है, इसलिए सिंह राशिवालों को विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है. शुक्र का गोचर सिंह राशि में लगभग 23 दिनों तक रहेगा.
सिंह राशिफल, 31 अगस्त 2022 से 24 सितंबर 2022 (Leo Horoscope August to September 2022)
पर्सनल लाइफ (Personal Life)- शुक्र का गोचर सुख सुविधाओं में वृद्धि करेगा. सिंह राशि वालों को इस शुक्र गोचर के दौरान अपनी पर्सनल लाइफ पर विशेष फोकस करना होगा. जीवन में कठोर अनुशासन का पालन करना होगा. दिनचर्या को व्यवस्थित करने की जरूरत है. इस दौरान आलस बढ़ सकता है. स्वयं को सुंदर दिखाने का प्रयास करेंगे. सज संवर कर रहना रास आएगा. यदि डायबिटीज है तो इसे कंट्रोल में रखना होगा. कोई पुराना रोग है तो उसे गंभीरता से लें.
लव लाइफ (Love Life)- सिंह राशि वाले जीवनसाथी को ध्यान रखें. अनावश्यक विवाद और तनाव की स्थिति न बनने दें. दांपत्य जीवन में कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. लव रिलेशनशिप में अहंकार को बीच में न आने दें. बात बिगड़ सकती है. अपनी छवि को लेकर गंभीर रहें. छवि पर दाग भी लग सकता है.
आर्थिक (Money Horoscope)- सिंह राशि वाले धन के मामले में सावधानी बरतें. इस दौरान खर्चे बढ़ेगें. लग्जरी चीजों पर धन का व्यय होगा. महंगे गैजेट्स खरीद सकते हैं. फैशन, मेकअप, गारमेंट्स पर धन का व्यय होगा. बिजनेस में लाभ के लिए अधिक परिश्रम करना होगा. अनावश्यक यात्राएं भी करनी पड़ सकती है. धैर्य बनाए रखना होगा. बड़े निवेश से भी बचें, पूर्ण जानकारी और उचित सलाह के बाद ही बड़े फैसले करें.
उपाय (Astrology Remedies) - सिंह राशि वाले अपनी भावनाओं को काबू में रखें. छवि को नुकसान पहुंच सकता है. ऑफिस और घर में अपने आचरण को आर्दश बनाएं. पद और धन का गलत प्रयोग न करें. नुकसान उठाना पड़ सकता है. किसी को धोखा न दें. धर्म कर्म के कार्यों में रूचि लें. दूध, दही, आटा और घी का दान कर सकते हैं. महिलाओं का आदर करें. आर्थिक रूप से कमजोर कन्याओं की आगे बढ़ने में मदद करें.
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Shani Amavasya 2022: शनि अमावस्या के टोटके, इस दिन अवश्य करें पीपल के पेड़ की पूजा