Singh Rashi 03 February 2024: सिंह राशि वाले आज सावधान रहे, जानें अपना राशिफल
Singh Rashifal Today 03 February 2024: सिंह राशि वाले किसी विदेशी कंपनी को ज्वाइन करना चाहते हैं तो थोड़ा सा सावधान रहे. आइए जानते हैं आज का सिंह राशि का राशिफल.
![Singh Rashi 03 February 2024: सिंह राशि वाले आज सावधान रहे, जानें अपना राशिफल leo horoscope today daily for 3 February 2024 astrological predictions Singh Rashi 03 February 2024: सिंह राशि वाले आज सावधान रहे, जानें अपना राशिफल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/02/151d14cc8387608f8d0393b325b6c6941706880330834842_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Singh Rashifal Today 03 February 2024: सिंह राशि वाले आज सामाजिक कार्यक्रमों में हिस्सा ले सकते हैं, जिसमें अपनी कर्मठता का परिचय देंगे, अभिभावक आज अपनी संतान की पढ़ाई लिखाई पर ध्यान दें, उन्हें रोजाना का होम वर्क रोजाना करने की सलाह दे, अन्यथा आपका बच्चा क्लास से पीछे हो सकता है. आपकी सेहत की बात करें तो आज आप अपने स्वास्थ्य की अधिक देखभाल करे, खासतोर से आप अपने हाथों की, हाथों का आप मैनीक्योर करा सकते हैं या घर पर ही स्वयं कर सकते हैं.
सिंह राशि की जातकों के लिए आज का दिन सावधानी से रहने वाला रहेगा. नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो आज जो लोग आपका आपके दफ्तर में विरोध करते हैं, आप उनका भी सहयोग करते हुए नजर आएंगे. यदि आप किसी विदेशी कंपनी को ज्वाइन करना चाहते हैं तो आप थोड़ा सा सावधान रहे, यह कोई फ्रॉड भी हो सकते हैं. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो यदि आप विदेशी कंपनियों के साथ छोड़कर कोई व्यापार कर करना चाहते हैं तो आप उसके लिए एक्सेप्ट करें क्योंकि उनके साथ जुड़कर कार्य करने से आपको लाभ की प्राप्ति हो सकती है.
युवा जातको की बात करें तो युवा जातक आज सामाजिक कार्यक्रमों में हिस्सा ले सकते हैं, जिसमें आप अपनी कर्मठता का परिचय देंगे, अभिभावक आज अपनी संतान की पढ़ाई लिखाई पर ध्यान दें, उन्हें रोजाना का होम वर्क रोजाना करने की सलाह दे, अन्यथा आपका बच्चा क्लास से पीछे हो सकता है. आपकी सेहत की बात करें तो आज आप अपने स्वास्थ्य की अधिक देखभाल करे, खासतोर से आप अपने हाथों की, हाथों का आप मैनीक्योर करा सकते हैं या घर पर ही स्वयं कर सकते हैं. आपकी हड्डियों में किसी प्रकार का दर्द हो सकता है, इसीलिए आप विटामिन डी के लिए थोड़ा-थोड़ा धुप में अवश्य बैठे. आपको आराम मिलेगा.
ये भी पढ़ें
Kal Ka Rashifal: मेष, कर्क, तुला, धनु राशि वाले 3 फरवरी 2024 को रहें सावधान, जानें कल का राशिफल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)