नई दिल्ली: जैसा की नाम से ही एक अलग तरह की छवि उभरती है. सिंह राशि की अपनी खासियत होती है. सिंह राशि वालों में जंगल के राजा कहे जाने वाले शेर की तरह मिजाज पाया जाता है. इस राशि के लोग बहुत कुशल नेतृत्वकर्ता होते हैं. अपने परिवार को संग लेकर चलने वाले होते हैं. इनके काम करने के तरीके में एक अलग ही अभास होता है. आइए जानते हैं कि सिंह राशि के बारे में -
सिंह राशि का परिचय-
सिंह राशि का प्रतीक चिन्ह शेर है. इसका स्वामी सूर्य होता है. सूर्य सभी ग्रहों को रोशनी प्रदान करता है. सूर्य जीवन का प्रतीक माना जाता है. ज्योतिष में सूर्य को विशेष महत्व दिया गया है. कुंडली में विराजमान अन्य ग्रहों की स्थिति से व्यक्ति के चरित्र का निर्माण होता है.
सौंदर्य प्रेमी होते है
सिंह राशि वाले सौंदर्य प्रेमी होते हैं. ललित कलाओं में भी इनकी रूचि होती है. कला प्रेमियों का भी सरंक्षण करते हैं. सिंह राशि वाले उच्च पदों को प्राप्त करने वाले होते हैं. सिंह राशि वाले स्वतंत्र रहना पसंद करते हैं. इन्हें किसी का दवाब कम पसंद आता है. ये अपनी भावनाओं पर भी अधिक देर तक नियंत्रण नहीं कर पाते हैं. ये बेहद भावुक भी होते हैं. लेकिन हर किसी के सामने इसे व्यक्त नहीं करते हैं. इनका स्वभाव नारियल की तरह होता है ऊपर से सख्त और अंदर से नरम.
सभी को साथ लेकर चलते हैं
सिंह राशि वाले केवल अपने विकास पर ही फोकस नहीं करते हैं ये अपने साथ काम करने और साथ रहने वाले के बारे में भी फिक्रमंद रहते हैं. सिंह राशि के लोग सेहत को लेकर सचेत रहते हैं. इस राशि के व्यक्ति कभी कभी पित्त और वायु विकार से परेशान रहते हैं. इस राशि के लोगों को कम भोजन करना और घूमना फिरना अच्छा लगता है.
सिंह राशि वाले करते हैं बड़ा काम
इस राशि के लोगों को छोटे काम रास आते हैं. इन्हें बड़ा काम करना पसंद है. राजनीति,प्रशासन,सेना और उच्च पदों वाले क्षेत्र प्रभावित करते हैं. इस राशि के लोगों में कमांड करने की प्रवृत्ति पाई जाती है. इस राशि के लोग बात के धनी होते हैं. ये मेहनत से भी नहीं घबराते हैं. इनकी वाणी में एक तरह का ओज पाया जाता है. कद कठी से भी ये अलग ही नजर आते हैं.