Leo Monthly Horoscope,December Monthly Horoscope 2022: सिंह राशि वालों के लिए दिसंबर का महीना बेहद खास होने जा रहा है. दिसंबर का महीना धन, जॉब, लव लाइफ, बिजनेस, सेहत आदि के लिए कैसा रहेगा? इस महीने ग्रहों की चाल आपकी राशि पर क्या प्रभाव डालने जा रही हैं आइए जानते हैं दिसंबर महीने का राशिफल (December 2022 rashifal).


आर्थिक राशिफल



  • 02 से 27 दिसम्बर तक बिजनस के कारक बुध का सप्तम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा, जिससे इंटरप्रेन्योर और इंटर्नशिप से जुडे लोगो के लिए समय अनुकुल है.  

  • 9,10,19,20 दिसम्बर को चन्द्रमा का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे बिजनेसमैन अपने बिजनेस के बाजार को ठीक से समझ पाएगे.

  • 16 से 27 दिसम्बर तक पंचम भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे मीटिंग आपके काम करने की क्षमता को बढा देगी.

  • केतु की पाचवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से सहयोगियों पर किया गया इंवेस्टमेंट आपके श्रम की गुणवत्ता को बढाएगा.  


जॉब और करियर



  • 7,8, दिसम्बर को दशम भाव में चन्द्रमा-मंगल का लक्ष्मी योग रहेगा जिससे रोजगार सेवाओं से जुडे लोगों के लिए दिसंबर का महीना कुछ नया लेकर आएगा.

  • 16,17,18,25,26 दिसम्बर को चन्द्रमा का दशम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे काम करने वालों की गुडविल बढेगी जिससे आपकी सैलरी में बढ़ोत्तरी हो सकती है. 

  • 15 दिसम्बर सूर्य की सातवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से ऑटो मोबाइल, सेवा क्षेत्र, मशीन से जुडे लोगों के लिए कर्मचारी कुछ अलग करेगें, जिसमे सफलता प्राप्त होगी. 

  • 19,20,23,24 दिसम्बर को चन्द्रमा का दशम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे बॉस से आपको किसी गलती के लिए डाट पड़ सकती है लेकिन इसे दिल पर ना लेकर सीख के तौर पर ले.


लव लाइफ



  • 05 से 28 दिसम्बर तक शुक्र का सप्तम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे परिवार में  महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा.

  • 11,12,13,16,17,18 दिसम्बर को चन्द्रमा का सप्तम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे परिवार में छोटे मोटे विवाद के कारण पर्सनल लाइफ पर असर पडेगा. इसलिए पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को अलग रखे.  

  • 05 से 27 दिसम्बर तक पंचम भाव में शुक्र-बुध का लक्ष्मीनारायण योग रहेगा जिससे लव लाइफ में पाटर्नर के साथ कही बाहर घुमने का योजना बना सकते है. 


शिक्षा राशिफल



  • 15 दिसम्बर तक पंचम भाव से पापकत्र्तरी दोष रहेगा जिससे अगर आप किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी मे जुडे है तो तैयारी में बहुत समस्या आ सकती है लेकिन अपने जोश को खराब न करें.

  • 4,5,6,14,15,31 दिसम्बर को चन्द्रमा का पंचम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे उच्च शिक्षा से संबंधित विद्यार्थी रिसर्च कि अहमियत को समझेगें जिससे वे खुदका रिसर्च पेपर बना पाएंगे.

  • 3. 2,3,29,30 दिसम्बर को अष्टम भाव में चन्द्रमा-गुरू का गजकेसरी योग रहेगा जिससे लर्नर के लिए लर्निंग स्किल सफलता का काम करेगी. 


हेल्थ राशिफल



  • 9,10,14,15 दिसम्बर को चन्द्रमा का षष्ठ भाव से षडाष्टक दोष व 25,26 दिसम्बर को षष्ठ भाव में चन्द्रमा-शनि का विष दोष रहेगा. जिससे मानसिक तनाव के कारण हेल्थ पर असर पड़ सकता है.

  • 14,15,19,20 दिसम्बर को चन्द्रमा का अष्टम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे बिजनेस से जुड़ी यात्रा में देरी हो सकती है.


उपाय



  1. 03 दिसम्बर मोक्षदा एकादशी परः- हर प्रकार से अपनी सुरक्षा के लिए भगवान दामोदर को लाल चंदन चढ़ाएं और भगवान विष्णु के वामन और नारायण स्वरूप का स्मरण करें. 

  2. 16 दिसम्बर मलमास पर- अपने दाम्पत्य संबंधों को मजबूत बनाये रखना चाहते हैं, तो मलमास में पड़ने वाली दोनों एकादशी पर सवा किलो चावल पीले कपड़े में बांधकर विष्णु मन्दिर में दान कर दें. 

  3. 19 दिसम्बर सफला एकादशी पर- अपने परिवार के सदस्यों की समृद्धि के लिये दक्षिणावर्ती शंख में जल भरकर भगवान नारायण को अर्पित करें. जल अर्पित करते समय शंख में कुछ जल बचाकर रख लें और उसे प्रसाद रूप में स्वयं ग्रहण कर लें. आपके परिवार की सुख-समृद्धि बनी रहेगी. 

  4. 23 दिसम्बर देवपितृकार्य अमावस्या परः- आज शाम किसी गरीब कन्या की शादी या पढ़ाई करने का संकल्प लें और इसी साल उसकी शादी या पढ़ाई में योगदान दें. यह उपाय पितृ दोष निवारण के लिए बहुत उपयोगी माना गया है.


Weekly Horoscope 28 November to 4 December 2022: तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि वालों का जानें साप्ताहिक राशिफल