Leo Monthly Horoscope: सिंह राशि वालों के लिए अप्रैल माह मानसिक रूप से चुनौतियों भरा दिख रहा है, चैलेंज मिलेंगे. शत्रु एक्टिव हो सकते हैं, ऐसे में आपको भी बहुत एक्टिव रहने की सलाह है. दूसरों के भरोसे तो इस माह कम रहना चाहिए. जो भी काम हो चाहे वह साधारण ही क्यों न हो, कोशिश करिए वह खुद ही पूरा करें. माह के प्रारंभ के दिनों में किसी विरोधी के साथ कोई टकराव होने की आशंका है. कोई आप पर मुकदमा चल रहा है और इस माह उसकी पेस बंदी अच्छी करिएगा वकील से कांटेक्ट में रहिए क्योंकि थोड़ी सी भी लापरवाही पक्ष को कमजोर कर सकती है. भावनात्मक रूप से मजबूत रहना है. अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति के दम पर आपको बड़ी सफलता मिल सकती है. सभी आपकी व्यवहार कुशलता की प्रशंसा करेंगे.
आर्थिक एवं करियर- इस माह कामकाज को लेकर बिल्कुल आलस नहीं करना है. नयी जॉब ढूंढ रहे हैं या बदलना चाह रहे हैं तो यह माह अनुकूल है. सरकारी जॉब कर रहे लोगों को महत्वपूर्ण पद प्राप्त हो सकता है. नयी नौकरी ढूंढ़ने वालों के लिए माह अच्छा रहेगा. मीटिंग के दौर चलेगा और उस मीटिंग में आपको अहम भूमिका निभानी है,साथ ही बहुत अच्छे से अपने को प्रेजेंट करना होगा. व्यापारिक में समकक्ष जो लोग व्यापार करते हैं, जो आपके मेन कंपटीटर हैं वह इस माह तगड़ी चुनौती दे सकते हैं ऐसे में आपको भी डटकर मुकाबला करना चाहिए. सामान की गुणवत्ता पर को समझौता नहीं करना चाहिए, ग्राहकों की मांग को देखते हुए आप मुनाफा कमा सकते हैं. माह अंत आते आते आप राहत की सांस लेंगे की चलो मेहनत सफल हुई.
स्वास्थ्य- इस बार हेल्थ में महिलाओं को खास सजग रहना होगा. काम के चलते यदि वॉक करने का टाइम नहीं है, या सूर्य की रोशनी आपको नहीं मिलती है अब तो अब नियम बना लीजिए की उगते हुए सूर्य की कुछ रोशनी अवश्य ले अन्यथा आपको कैल्शियम व डी3 की कमी हो सकती है. माह मध्य में खानपान में सीजनी फल का सेवन अधिक करना चाहिए, स्प्राउट आदि खाना भी फायदेमंद शाबित होगा. आहार की गड़बड़ी के कारण आपको पेट का रोग हो सकता है और अगर रात में आप बहुत हैवी भोजन करते हैं तो उसको थोड़ा हल्का कर लीजिए और इसके स्थान पर सलाद का सेवन बढ़ाइए आपको लाभ मिलेगा.
परिवार एवं समाज- परिवार को लेकर इस बार माह की शुरुआत में धार्मिक कार्यक्रम की योजना बन सकती है. मेहमान का भी आगमन होगा, ऐसे में उनके आतिथ्य में कमी न हो इसका ध्यान रखना चाहिए. घर के बुजुर्गों के साथ समय व्यतीत करें, उनकी जरूरतों का भी ध्यान रखें. पिता को नौकरी से संबंधित लाभ मिलने की संभावना बनती नजर आ रही है. यदि संतान किसी कंपटीशन की तैयारी कर रही है तो उसको प्रमोट करें, उसकी समस्या का समाधान खोजकर दें. इस राशि के आविवागहित लोगों का रिश्ता पक्का हो सकता है.
मीन राशि वालों के लिए कैसा रहेगा नया साल, यहां जानें वार्षिक राशिफल
बिटिया को अच्छा घर और वर, गुरु की कृपा से ही है संभव, विवाह में हो विलंब तो करें यह उपाय