Leo February Horoscope 2023: फायदे में रहेंगे सिंह राशि वाले लोग, फरवरी में बन रहे धनलाभ के योग, जानें मासिक राशिफल
Leo Monthly Horoscope 2023: सिंह राशि वाले लोगों के लिए फरवरी 2023 का महीना शिक्षा, करियर, बिजनेस, प्रेम, वैवाहिक जीवन, परिवार और सेहत को लेकर कैसा रहने वाला है, आइये जानते हैं सिंह का मासिक राशिफल.
Leo Monthly Horoscope February 2023: सिंह राशि वालों के लिए फरवरी 2023 का महीना लाभदायक साबित होने वाला है. आपको नौकरी-व्यवसाय में लाभ हो सकता है, जिससे आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. विद्यार्थियों के लिए भी समय अनुकूल है. मेहनत करने पर परिणाम अच्छे आएंगे. हालांकि सेहत संबंधी कुछ परेशानियां हो सकती है. जानते हैं सिंह राशि वालों के लिए शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा फरवरी का महीना. (Leo February 2023 Rashifal).
सिंह व्यापार-धन (Leo February Rashifal 2023 Business & Wealth)
- इस पूरे महीने सप्तम भाव में शश योग रहेगा, जिससे फरवरी में डिजिटल मार्केटिंग, मीडिया, मेडिकल, मैन्युफैक्चरिंग, रियल एस्टेट, ऑनलाइन कॉचिंग, रिसेलिंग, रिलेटेड फिल्ड्स वाले फायदे में रह सकते हैं.
- 07 फरवरी तक बिजनेस के कारक बुध सप्तम भाव से 3-11 का सम्बध बनाएंगे, जिससे यदि आप बिजनेस के विस्तार के बारे में सोच रहे हैं तो निर्णय लिया जा सकता है.
- गुरु की सातवीं दृष्टि द्वितीय भाव पर होने से कमाई के मामले में फरवरी में कुछ अधिक लाभ के ही योग हैं.
सिंह राशि नौकरी और पेशा (Leo February Rashifal 2023 Job & Profession)
- 12 फरवरी तक सूर्य का दशम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा, जिससे आलस्य और निराशा त्यागकर किसी कंपनी से ऑफर की उम्मीद छोड़कर बेरोजगार लोग अपनी जानकारी रेज्यूम के माध्यम से कंपनीज को मेल करेंगे, तो फायदे में रहेंगे.
- 9,10,18,19 फरवरी को चन्द्रमा का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा, जिससे कामकाजी महिला अपनी जॉब की हरेक टास्क में पारंगत सिद्ध हो सकती हैं.
- 26,27,28 फरवरी को दशम भाव में चन्द्रमा-मंगल का लक्ष्मी योग रहेगा, जिससे इस महीने में आपकी अच्छी परफॉर्मेंस से सीनियर्स और जूनियर्स सभी राजी और इम्प्रेस होंगे.
सिंह राशि पारिवार, प्यार और रिश्ता (Leo February Rashifal 2023 Family, love & Relationship)
- इस पूरे महीने सप्तम भाव में शश योग रहेगा जिससे, पारिवारिक जीवन आपकी जिंदगी को संतोषजनक बनाएगी और इससे आपको शांति महसूस होगी।
- 15 फरवरी से अष्टम भाव में गुरु-शुक्र का शंख योग रहेगा, जिससे जीवन को सही दिशा में ही आगे बढ़ाने के लिए आशीर्वाद से आप अपने माता-पिता को सारे सुख दूर करने की पुरजोर कोशिश करेंगे.
सिंह राशि छात्र और शिक्षार्थी (Leo February Rashifal 2023 Students & Learner)
- गुरु का पंचम भाव से 4-10 का सम्बध रहेगा, जिससे नौकरी पाने के लिए प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थी ज्यादा से ज्यादा मेहनत करेंगे तो अपने सपने को पूरा कर सकेंगे, समय भी सकारात्मक है.
- 7,8,24,25 फरवरी को चन्द्रमा का पंचम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा, जिससे एकेडमिक लेवल स्टूडेंट्स को अपनी पढ़ाई निर्विघ्न घर पर रहते हुए भी करते रहना चाहिए.
सिंह राशि स्वास्थ्य और यात्रा (Leo February Rashifal 2023 Health & Travel)
- 1,2,3,7,8 फरवरी को चन्द्रमा का षष्ठ भाव से षडाष्टक दोष रहेगा, जिससे सेहत बिगड़ सकती है. दिल की बीमारी, कार्डियक अरेस्ट आदि से संबंधित पहले से कोई बीमारी है तो आपके लिए इस महीने डॉक्टर से मिलना उचित होगा.
- अष्टम भाव से पापग्रहो का पापकत्र्तरी दोष रहेगा जिससे, यात्रा करते समय कोई भी लापरवाही ना बरतें वरना नुकसान हो सकता है.
सिंह राशि वालों के लिए उपाय
18 फरवरी महाशिवरात्रि पर शिव मंदिर में जाकर जल में लाल चंदन मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें. उसके बाद अपने घर पर आकर शिव अमृतवाणी का पाठ करें या सुनें और शाम के समय शिव मंदिर में जाकर शिवलिंग के पास घी का दीपक जलाएं.
ये भी पढ़ें: Joshimath: स्वर्ग का द्वार कहे जाने वाले जोशीमठ में क्यों प्रलय की आशंका, जानें इसकी पूरी धार्मिक कहानी
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.