Leo March Horoscope 2023: सिंह राशि वाले इस महीने यात्रा करते समय रहें सचेत, बहुत जरूरी होने पर ही करें ट्रेवल, जानें मासिक राशिफल
Leo Monthly Horoscope 2023: सिंह राशि वाले लोगों के लिए मार्च 2023 का महीना शिक्षा, करियर, बिजनेस, प्रेम, वैवाहिक जीवन, परिवार और सेहत को लेकर कैसा रहने वाला है, आइये जानते हैं सिंह का मासिक राशिफल.
Leo Monthly Horoscope March 2023: सिंह राशि वालों के लिए मार्च 2023 का महीना अच्छा साबित होने वाला है.नौकरी-व्यवसाय के लिए यह माह लाभकारी साबित होगा. परिजनों से रिश्ते भी मजबूत होंगे. जानते हैं सिंह राशि वालों के लिए शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा मार्च का महीना. (Leo March 2023 Rashifal).
सिंह व्यापार-धन (Leo March Rashifal 2023 Business & Wealth)
- 4 मार्च तक सप्तम भाव में, 16 मार्च से अष्टम भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा, जिससे पिछले महीनों में किया गया इन्वेस्टमेंट आपके लिए इस महीने शुभ फलदायक साबित हो सकता है.
- इस पूरे महीने सप्तम भाव में शश योग रहेगा, जिससे आपके अपनाए इनोवेटिव आइडियाज आपके बिजनस को लाइमलाइट में ला सकते हैं.
- केतु की पाचवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से बिजनेस में सभी डील्स में आप अपना प्रोफेशनलिज्म शानदार तरीके से बनाए रखने में कामयाब होंगे.
- गुरु की सातवीं दृष्टि द्वितीय भाव पर होने से मार्च से बिजनेस में आपका लाभ होने की पूरी संभावना है.
सिंह राशि नौकरी और पेशा (Leo March Rashifal 2023 Job & Profession)
- 11 मार्च तक दशम भाव के शुक्र अष्टम भाव में गुरु के साथ शंख योग बनाएंगे, जिससे प्राइवेट नौकरी को जारी रखने या छोड़ने संबंधित किसी भी निर्णय को लेने से पहले एक बार अपने बॉस की सलाह जरूर लें.
- 14 मार्च तक सूर्य का दशम भाव से 4-10 का संबंध रहेगा, जिससे महीने का पूरा फायदा उठाने के लिए कार्यक्षेत्र पर पूरे स्टाफ के लिए किसी मोटिवेशनल सेमिनार आयोजित की जा सकती है.
- 28,29,30 मार्च को एकादश भाव में चन्द्रमा-मंगल का लक्ष्मी योग रहेगा, जिससे जॉब में ट्रांसफर लेना अभी फायदेमंद साबित हो सकता है, आगे भाग्य प्रबल है.
- 15 मार्च से सूर्य का दशम भाव से 3-11 का संबंध रहेगा, जिससे बेरोजगारों को अपने योग्यता के अनुसार जॉब ऑफर हो सकता है.
सिंह राशि पारिवार, प्यार और रिश्ता (Leo March Rashifal 2023 Family, love & Relationship)
- इस पूरे महीने सप्तम भाव में शश योग रहेगा, जिससे वैवाहिक जीवन और सभी रिश्तों में पूरी तरह से ट्रांसपेरेंसी रखते हुए आप पूरी तरह संतुष्ट रहेंगे.
- 11 मार्च तक अष्टम भाव में गुरु-शुक्र का शंख योग रहेगा, जिससे भाई बहन की बॉन्डिंग बढ़िया रहेगी और आपस में वे एक दूजे को तोहफे देंगे तो अफेक्शन और बढ़ेगा.
- 12 मार्च से शुक्र का सप्तम भाव 3-11 का संबंध रहेगा, जिससे मार्च में आपकी लव लाइफ मौज-मस्ती वाली रहेगी.
सिंह राशि छात्र और शिक्षार्थी (Leo March Rashifal 2023 Students & Learner)
- 12 मार्च तक आठवीं व 13 मार्च से मंगल की सातवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से तैयारी के लिहाज से एक बढ़िया महीना साबित हो सकता है. ये समय आपको सफलता के करीब ले जाने वाला हो सकता है.
- 11 मार्च तक अष्टम भाव में गुरु-शुक्र का शंख योग रहेगा, जिससे ये महीना स्टूडेंट्स और लर्नर्स के लिए लक्ष्य की ओर ले जाने वाला सक्सेसफुल महीना साबित हो सकता है.
- राहु की नौवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से जॉब की आस में जो कॉम्पिटेटिव स्टूडेंट्स लगे हुए हैं वे अच्छी खबर पा सकते हैं.
सिंह राशि स्वास्थ्य और यात्रा (Leo March Rashifal 2023 Health & Travel)
13 मार्च से मंगल की आठवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से इस महीने बच्चों की सेहत का खास ख्याल रखना आपका परम उद्देश्य होगा.
इस पूरे महीने अष्टम भाव से पापकत्र्तरी दोष रहेगा, जिससे पर्सनल हो या ऑफिशियल रीजन कुछ भी हो, इस महीने किए जाने वाले यात्रा में आपको बेहद सतर्क रहना होगा.
सिंह राशि वालों के लिए उपाय
06 मार्च होली पर- साबुत पान का एक पत्ता लें, उसपर 1 सुपारी और घी में डूबे 2 जोड़े लौंग के रखें. साथ ही एक बताशा भी रखें. सारी सामग्री को अपने सिर से 7 बार वारकर होली की अग्नि में डालें. सभी बिगड़े हुए काम बनने लगेंगे.
22 मार्च चैत्र नवरात्रि पर- आप प्रातःकाल स्नानादि से निवृत होकर मां सिद्धिदात्री की आराधना करें. साथ ही ‘या देवी सर्वभूतेषु मां सिद्धिदात्री रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः’ मंत्र की 11 माला जाप करें.
ये भी पढ़ें: Libra March Horoscope 2023: तुला राशि वालों के नवम भाव में बनेगा चन्द्र-मंगल का लक्ष्मी योग, जानें मासिक राशिफल
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.