Leo Personality: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, राशि चक्र में पंचम राशि सिंह राशि है. सिंह राशि के स्वामी सूर्य देव है. सूर्यदेव केवल इसी राशि के स्वामी ग्रह हैं और ग्रहों के राजा भी. सिंह राशि पर इनका विशेष प्रभाव होता है. इस राशि के लोग काफी जोशीले और साहस से भरे होते हैं. सिंह राशि में जन्मे लोग अपने दोस्तों के प्रति काफी वफादार और सहयोगी होते हैं. ये लोग अपनी समस्याओं का समाधान अपने तरीके से निकालने में माहिर होते हैं. इसके अलावा इस राशि के लोगों में और भी अनेक खूबियां और विशेषताए होती हैं. आइये जानें इनकी विशेषताओं के साथ-साथ इन्हें जीवन के किन वर्षों में तरक्की मिलती है और कब होता है इनका भाग्योदय?


सिंह राशि की खूबियां


सिंह राशि के लोग महत्वाकांक्षी होते हैं, इनका चरित्र काफी साफ़ होता है. इनके जीवन में प्रेम नहीं होता क्योंकि इनके जीवन में अपेक्षाएं बहुत होती हैं. ये लोग अपने काम के प्रति काफी लगनशील होते हैं. इनके अंदर किसी दूसरे के प्रति कभी घृणा नहीं होती है और नही ये किसी से ईर्ष्या रखते हैं.  


सिंह राशि के लोग मजाकिया किस्म के होते हैं. इन्हें हंसी-मजाक करना काफी पसंद है. ये लोग दूसरों के साथ बहुत जल्द ही घुल-मिल जाते हैं. अपने परिवार के प्रति काफी सजग और प्रतिबद्ध रहते हैं. इनकी इनकम अच्छी रहती है.


सिंह राशि में जन्मे लोगों के विवाह में दिक्कते रहती हैं, लेकिन इनका भाग्योदय शादी के बाद ही होता है. इनका अपनी मां के प्रति विशेष लगाव होता है. ये लोग बहुत ही परोपकारी और दयालु स्वभाव के होते हैं. ये कर्मठ एवं न्याय प्रिय भी होते हैं.


जीवन के इन वर्षों में होता है इनका भाग्योदय  


सिंह राशि के जातकों का भाग्योदय उनके जीवन के 16वें वर्ष में, 22वें वर्ष में, 24वें वर्ष में, 26वें वर्ष में, 28वें वर्ष में और 32वें वर्ष में होता है. 


सिंह राशि के जातकों का शुभ अंक : 1 से 4 तक


सिंह राशि के लोगों का शुभ रंग : सुनहरी, लाल, और क्रीम


सिंह राशि वालों के लिए शुभ दिन : रविवार


ये भी पढ़ें:-


 



 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.