Leo Weekly Horoscope 24 to 30 March 2024: सिंह राशि चक्र की पांचवी राशि है और इसके स्वामी ग्रह सूर्य हैं. सिंह राशि वाले जातकों के लिए मार्च का आखिरी सप्ताह यानी 24 से 30 मार्च 2024 का समय समस्याओं से घिरा रहेगा और आप इसे सुलझाने में लगे रहेंगे. लेकिन यात्रा को लेकर सप्ताह बढ़िया है. वहीं निवेश, प्रेम संबंधों और वैवाहिक जीवन के लिए समय अनुकूल नहीं लग रहा है.


आइये जानते हैं ज्योतिषाचार्य (India Best Astrologer) से सिंह राशि वालों का साप्ताहिक राशिफल विस्तार से (Singh Saptahik Rashifal 2024)-





सिंह राशि (Leo Weekly Horoscope)-



सिंह राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है. इस सप्ताह आप जब तक एक समस्या का समाधान निकालेंगे तब तक एक और समस्या आपके सामने खड़ी हो सकती है. हालांकि राहत की बात यह है कि किसी भी कठिन परिस्थिति में आपके परिजन और मित्र आपके साथ तन-मन और धन के साथ मदद करने के लिए खड़े रहेंगे.


नौकरी पेशा लोगों के लिए यह सप्ताह काफी व्यस्तता भरा रह सकता है. कार्यक्षेत्र में अपने विरोधियों से सावधान रहें क्योंकि वे आपके काम में अड़चन डालने की कोशिश कर सकते हैं. सप्ताह के मध्य में करियर या कारोबार के सिलसिले में लंबी दूरी की यात्रा संभव है. यात्रा सुखद एवं लाभप्रद साबित होगी.


यदि आप लंबे समय से भूमि या भवन में धन निवेश करने की सोच रहे थे तो आपकी यह कामना इस सप्ताह पूरी हो सकती है. हालांकि ऐसा करते समय अपने शुभचिंतकों की सलाह जरूर लें.

 

यदि आप किसी के सामने अपने प्रेम का इजहार करने की सोच रहे हैं तो इसके लिए उचित समय का इंतजार करें अन्यथा जल्दबाजी में बनी बात भी बिगड़ सकती है. पहले से चले आ रहे प्रेम संबंध सामन्य बने रहेंगे. वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा.

 

सिंह राशि वालों के लिए उपाय –भगवान शिव के दर्शन करें.


ये भी पढ़ें: Penumbral Chandra Grahan 2024: फाल्गुन पूर्णिमा के दिन चांद हो जाएगा मटमैला, जानें क्या है इसका कारण
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.