Leo Weekly Horoscope (26 May-1 June 2024):सिंह राशि वालों को मिलेगा लक का साथ, पढ़ें पूरा साप्ताहिक राशिफल
Leo Weekly Horoscope 26 May To 1 June 2024: 26 मई से महीने के आखिरी हफ्ते की शुरुआत होने वाली है. जानते हैं ज्योतिषाचार्य (Astrologer) से सिंह राशि वालों का साप्ताहिक राशिफल (Singh Saptahik Rashifal).
![Leo Weekly Horoscope (26 May-1 June 2024):सिंह राशि वालों को मिलेगा लक का साथ, पढ़ें पूरा साप्ताहिक राशिफल Leo Weekly Horoscope 26 may to 1 june 2024 Singh saptahik rashifal Lakshmi ji blessings Leo Weekly Horoscope (26 May-1 June 2024):सिंह राशि वालों को मिलेगा लक का साथ, पढ़ें पूरा साप्ताहिक राशिफल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/25/b9a41d8eb8f339c04d40a77893bb7d311716634855170466_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Leo Weekly Horoscope 26 May To 1 June 2024: ग्रह-नक्षत्रों की चाल के आधार पर यह सप्ताह यानी 26 मई से 1 जून 2024 तक का समय कई राशियों के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है. साप्ताहिक राशिफल में जानेंगे सिंह राशि वालों के लिए मई महीने का यह नया सप्ताह कैसा रहेगा.
बात करें सिंह (Singh Rashi) की तो, यह राशिचक्र की पांचवी राशि है, जिसके स्वामी सूर्य हैं. ज्योतिष के अनुसार 26 मई से 01 जून तक का समय सिंह राशि वालों के लिए सप्ताह बहुत शुभ रहने वाला है.
इस सप्ताह आपको करियर-कारोबार में तरक्की के लिए अपने भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. सामाजिक मान-प्रतिष्ठा में भी वृद्धि होगी. आइये जानते हैं सिंह राशि का साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal).
सिंह राशि साप्ताहिक राशिफल (Singh Saptahik Rashifal 2024)
- सप्ताह के शुरुआत में आपका गुड लक (Good Luck) खूब काम करेगा. आपका प्रभाव घर और बाहर दोनों जगह बढ़ता हुआ नजर आएगा. करियर और बिजनेस (Career- Business) में मिलने वाली सफलता में विस्तार होगा. व्यापार से जुड़ी (Business Related) कोई बड़ी डील (Deal) हो सकती है. व्यवसाय में विस्तार और बड़े लाभ से आपकी धाक मार्केट में बनेगी.
- यह समय आपके मान-सम्मान को बढ़ाने वाला होगा. समाजसेवा या राजनीति से जुड़े लोगों को बड़ा पद या पुरस्कार मिल सकता है. आम लोगों के बीच इनका प्रभाव बढ़ेगा. कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामलों में फैसला आपके हक में आ सकता है या फिर आपके विरोधी आपसे खुद समझौते के लिए पहल कर सकते हैं. वीकेंड (Weekend) धार्मिक क्रियाकलापों में मन लगेगा. घर में भी पूजा-पाठ का आयोजन संभव है. धार्मिक अनुष्ठानों से आप मन में शांति महसूस करेंगे.
- सेहत की दृष्टि से सामान्य रहने वाला है. आप निश्चित होकर अपने काम को बेहतर तरीके से करेंगे. सेहत के साथ आपके संबंध भी बढि़या बने रहेंगे. आपको घर में स्वजनों का सहयोग और समर्थन मिलेगा तो बाहर आपके मित्रगण मददगार साबित होंगे. अच्छे दोस्त या फिर लव पार्टनर (Love Partner) के साथ अच्छा समय (Quality Time) बिताने का अवसर मिलेगा. वैवाहिक जीवन (Married Life) सुखमय बना रहेगा.
ये भी पढ़ें: Cancer Weekly Horoscope (26 May-1 June 2024): कर्क राशि वालों के लिए सामान्य है सप्ताह, पढ़ें पूरा साप्ताहिक राशिफल
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)