Leo Weekly Horoscope 11 to 17 November 2024: ग्रह-नक्षत्रों की चाल के आधार पर यह सप्ताह यानी 11 से 17 नवंबर 2024 तक का समय कई राशियों के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है. साप्ताहिक राशिफल में जानेंगे सिंह राशि वालों के लिए नए सप्ताह के आने वाले 7 दिन कैसे रहेंगे.
बात करें सिंह (Singh Rashi) की तो, यह राशिचक्र की पांचवी राशि है, जिसके स्वामी सूर्य हैं. ज्योतिष के अनुसार 11- 17 नवंबर तक का समय सिंह राशि वालों के लिए बहुत ही अच्छा रहेगा. आइये जानते हैं सिंह राशि का साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal).
सिंह राशि साप्ताहिक राशिफल (Singh Saptahik Rashifal 2024)
- सिंह राशि के लिए सप्ताह का शुरुआत कुछ उतार-चढ़ाव से भरा रहने वाला है. मनोकूल परिणाम देने वाला तो वहीं कार्यों में कुछ अड़चनों लिए रहने वाला है. सकारात्मक रहने वाली है. प्रॉपर्टी से जुड़े मामले को दूर करने में आप काफी हद तक सफलता प्राप्त कर सकते हैं. सरकारी काम में आ रही परेशानी दूर होगी.
- प्रतियोगी परीक्षा (Competitive Exam) की तैयारी में जुटे परीक्षार्थियों (Competitors) को अच्छी खबर मिल सकती है. नौकरी पेशा वालों के कार्यक्षेत्र में अनुकूलता बनी रहेगी, लेकिन कुछ परेशानियों का भी सामना करना पड़ेगा और साथ ही आप पर काम का अधिक बोझ बढ़ सकता है. कड़ी मेहनत के बाद ही आप अपने टारगेट को प्राप्त कर पाएंगे.
- हालांकि सुखद पहलू यह है कि इस चुनौती भरे समय में आपको अपने दोस्त और साथी का सहयोग रहेगा और आप अपने बेहतर प्रयास और समर्पण से अंततः टारगेट को पूरा करने में सफल होंगे. बिजनेस के लिहाज से आपके लिए सप्ताह शुभता और लाभ लिए रहने वाला है. बाजार में आपकी साख बढ़ेगी और आप अपने प्रतिद्वंतदियों (Competitors) को कड़ी टक्कर देने में सफल होंगे.
- विपरीत लिंक की तरफ आकर्षण (Attraction) बढ़ेगा. नए और पुरानों दोस्तों के साथ घनिष्ठता बढ़ेगी. आपकी लव लाइफ (Love Life) शानदार रहने वाली है. प्रेमी (Love Partner) के साथ आपका रिश्ता काफी मजबूत होगा. वैवाहिक जीवन (Married Life) सुखमय बना रहेगा और सेहत भी सामान्य रहेगी.
ये भी पढ़ें: Cancer Weekly Horoscope (11 to 17 Nov 2024): कर्क साप्ताहिक राशिफल, आजीविका के क्षेत्र में मिलेगी सफलता
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.