Leo Weekly Horoscope 12 18 January 2025: ग्रह-नक्षत्रों की चाल के आधार पर यह सप्ताह यानी12 से 18 जनवरी 2025 तक का समय कई राशियों के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है. साप्ताहिक राशिफल में जानेंगे सिंह राशि वालों के लिए नए सप्ताह के आने वाले 7 दिन कैसे रहेंगे.
बात करें सिंह (Singh Rashi) की तो, यह राशिचक्र की पांचवी राशि है, जिसके स्वामी सूर्य हैं. ज्योतिष के अनुसार 12-18 जनवरी तक का समय सिंह राशि वालों के लिए उतार-चढ़ाव वाला रहेगा. आइए जानते हैं सिंह राशि का साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal).
सिंह राशि साप्ताहिक राशिफल (Singh Saptahik Rashifal 2024)
- सप्ताह की शुरुआत में आपको अपना धन खूब सोच-विचार कर खर्च करने की जरूरत रहेगी, अन्यथा बाद में आपको आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है. आप सुख-सुविधा से जुड़ी चीजों या फिर घर की मरम्मत आदि पर जेब से अधिक धन खर्च कर सकते हैं. आपकी सामाजिक और राजनीतिक व्यस्तताएं इस सप्ताह बढ़ेंगी.
- राजनेताओं को वीकेंड तक कोई बड़ा पद या जिम्मेदारी मिल सकती है. सत्ता-शासन से जुड़े कार्यों में मनचाही सफलता मिलेगी. सप्ताह के मध्य में अचानक (Suddenly) से लंबी या फिर छोटी यात्रा पर निकलना पड़ सकता है. यह यात्रा आपके लिए सुखद एवं लाभप्रद साबित होगी. यात्रा के दौरान नए संपर्क बनेंगे, जिनकी मदद से भविष्य में लाभ की योजना से जुड़ने का अवसर प्राप्त होगा.
- परिवार (Family) के साथ किसी बात को लेकर वाद-विवाद हो सकता है. ऐसे में छोटी-मोटी बातों को तूल देने से बचें. प्रेम संबंध को मधुर बनाए रखने के लिए प्रेमी (Love Partner) के भावनाओं (Emotion) की अनदेखी करने से बचें. वैवाहिक जीवन (Married Life) सुखमय बना रहेगा और सेहत भी सामान्य (Health) रहेगी.
ये भी पढ़ें: Cancer Weekly Horoscope (12 to 18 Jan 2025): कर्क राशि साप्ताहिक राशिफल, छोटी-मोटी बातों को तूल देने से बचें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.