Leo Weekly Horoscope 22 to 28 December 2024: ग्रह-नक्षत्रों की चाल के आधार पर यह सप्ताह यानी 22 से 28 दिसंबर 2024 तक का समय कई राशियों के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है. साप्ताहिक राशिफल में जानेंगे सिंह राशि वालों के लिए नए सप्ताह के आने वाले 7 दिन कैसे रहेंगे.
बात करें सिंह (Singh Rashi) की तो, यह राशिचक्र की पांचवी राशि है, जिसके स्वामी सूर्य हैं. ज्योतिष के अनुसार 22-28 दिसंबर तक का समय सिंह राशि वालों के लिए उतार-चढ़ाव वाला रहेगा. आइए जानते हैं सिंह राशि का साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal).
सिंह राशि साप्ताहिक राशिफल (Singh Saptahik Rashifal 2024)
- सप्ताह की शुरुआत आपके लिए शुभता लिए हुए है. बेरोजगारों को मनचाही नौकरी या फिर आय के साधन की प्राप्ति हो सकती है. यदि आप विदेश में उच्च शिक्षा या फिर बिजनेस के लिए प्रयासरत हैं तो आपके द्वारा किए गये प्रयास सफल होंगे.
- विदेश में यात्रा और वहां से जुड़े कार्यों में धन लाभ के योग बनेंगे. आपको जीवन में आगे बढ़ने के लिए बड़े अवसर लेकर आयेगा. राजनेता के साथ जुड़ाव होगा और आप उनकी मदद से लंबे समय से अटके कार्यों को पूरा करने में कामयाब हो जाएंगे. व्यक्ति विशेष की मदद से आपको लाभप्रद प्लानिंग से जुड़ने का अवसर भी मिल सकता है. नौकरी पेशा कठिन परिश्रम और अथक प्रयास के बल पर ऑफिस में अपनी क्षमता को साबित करने में कामयाब हो जाएंगे.
- समाज सेवकों और राजनेताओं के कद एवं पद में वृद्धि होगी. समाज में आपकी प्रसिद्धि बढ़ेगी. रिश्ते-नाते की दृष्टि से आपके लिए पूरी तरह से अनुकूल साबित होगा.
- प्रेमी के साथ आपकी बढ़िया तालमेल देखने को मिलेगी. वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा. वीकेंड में जीवनसाथी के साथ लंबी दूरी की यात्रा के योग बन सकते है. सेहत सामान्य बनी रहेगी.
ये भी पढ़े: Cancer Weekly Horoscope (22 to 28 Dec 2024): कर्क राशि साप्ताहिक राशिफल, किसी काम में जल्दबाजी करने से बचें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.