Leo Weekly Horoscope 2025: ग्रह-नक्षत्रों की चाल के आधार पर यह सप्ताह यानी 24 फरवरी से 2 मार्च 2025 तक का समय कई राशियों के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है. साप्ताहिक राशिफल में जानेंगे सिंह राशि वालों के लिए नए सप्ताह के आने वाले 7 दिन कैसे रहेंगे.
बात करें सिंह (Singh Rashi) की तो, यह राशिचक्र की पांचवी राशि है, जिसके स्वामी सूर्य हैं. ज्योतिष के अनुसार 24 फरवरी-2 मार्च तक का समय सिंह राशि वालों के लिए उतार-चढ़ाव वाला रहेगा. आइए जानते हैं सिंह राशि का साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal).
सिंह राशि साप्ताहिक राशिफल (Singh Saptahik Rashifal 2025)
- सप्ताह के शुरुआत में आपको सौभाग्य का पूरा साथ मिलेगा. आपका गुडलक जीवन के हर क्षेत्र में काम करता हुआ दिखाई देगा. सप्ताह के मध्य में करियर-बिजनेस की यात्रा करनी पड़ सकती है. यात्रा सुखद और मनचाहा फल प्रदान करने वाली होगी. यात्रा के दौरान आप भविष्य में बड़े लाभ की प्राप्ति कर सकेंगे.
- सत्ता-सरकार के लोगों से नजदीकियां बढ़ेंगी. किसी बहुप्रतीक्षित कार्य के संपन्न होने से मन प्रसन्न रहेगा. बिजनेस में उन्नति और संचित धन में वृद्धि होगी. प्रतियोगिया परीक्षा की तैयारी में जुटे प्रतिद्वंदियों को अच्छी खबर की प्राप्ति होगी. यदि आप विदेश में करियर-बिजनेस के लिए प्रयासरत हैं तो आपको बड़ी सफलता हाथ लग सकती है.
- वीकेंड में यात्रा भी संभव है. सेहत की दृष्टि से सामान्य रहने वाला है. रिश्ते-नाते की दृष्टि से आपके लिए पूरी तरह से अनुकूल रहने वाला है. भाई-बहनों के साथ प्रेम और एकता बनी रहेगी. प्रेम संबंध में आपसी विश्वास बढ़ेगा. प्रेमी के साथ रोमांस के अवसर प्राप्त होंगे. प्रेमी से कोई सरप्राइज गिप्ट मिल सकता है. विवाहित लोगों के जीवन में भी खुशियां कायम रहेंगी. संतान पक्ष की किसी विशेष उपलब्धि से आपका समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा.
ये भी पढ़ें: Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि पर महादेव को कौन सा फूल चढ़ाएं और कौन सा नहीं
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.