Leo Weekly Horoscope : इस सप्ताह छोटी-छोटी बातों को आत्मसम्मान से जोड़ना आपको तनाव दे सकता है. मन में नकारात्मक विचार आ सकते हैं. इन विचारों को वरीयता न दें .छोटी छोटी बातों को लेकर क्रोधित न हों. वरना क्रोध आपको ही जलाएगा. भाग्य आपके साथ है आप अपने कठिन परिश्रम से मंजिल प्राप्त कर सकते हैं. संगति पर ध्यान रखें. अच्छे लोगों के साथ मिलकर नए वर्ष की शुरुआत धार्मिक गतिविधियों के साथ करें. सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त होगी, क्योंकि अत्यधिक चिन्ता मन को व्यथित कर सकती है. सप्ताह मध्य में काम न बनने पर उदासी महसूस हो सकती होगी, ऐसे में कोशिश करें की निराश न हो. निराशा व उदासी नकारात्मकता की ओर ले जा सकती है.
आर्थिक एवं करियर- ऑफिस में मल्टी टास्क करने को मिल सकते हैं. ऑफिस की पॉलिटिक्स से दूर रहें और अपनी छवि पर कोई दाग न लगने दें.कोई धन मांगे तो उसकी विश्वसनीयता को परख कर ही धन दें. नहीं तो दिया हुआ धन डूब सकता है. बिज़नेस कि बात करें तो जो लोग लम्बे समय से बिना पुख्ता दस्तावेज़ के पैसे का लेन-देन कर रहें हैं उनको अलर्ट रहना होगा, नकारात्मक ग्रहों की स्थिति पैसे को डूबाने वाली हो सकती है. व्यापारियों को विवादों से बच कर रहना होगा, अन्यथा बेवजह का विवाद व्यापार को खराब कर सकता है.कानूनी दांव पेंच से बचकर रहना होगा, महत्वपूर्ण दस्तावेज पर हस्ताक्षर करते समय अवश्य पढ़ लें.
स्वास्थ्य- जिन लोगों को शुगर की समस्या है उन्हें इस सप्ताह अधिक सचेत रहने की आवश्यकता है.अधिक काम के चलते सिर व आंखों में दर्द हो सकता है. सेहत पर ध्यान देते हुए, ओवर इटिंग से बचना होगा. आर्थराइटिस के रोगियों को घुटने से संबंधित परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इस सप्ताह माइग्रेन को लेकर सतर्क रहने की आवश्यकता है. यदि नींद पूरी नहीं होती हो तो भरपूर्ण नींद लें. गर्भवती महिलाएं अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखें, वर्तमान में मामूली समस्या होने पर भी डॉक्टर की सलाह अवश्य लें. इस राशि की बुजुर्ग महिला का स्वस्थ्य अचानक खराब हो सकता है.
परिवार एवं समाज- आर्थिक परेशानियों के चलते मन परेशान हो सकता है, लेकिन समय चलते परिवार के किसी सदस्य से आर्थिक मदद मिलेगी. घरेलू समस्याओं को गंभीरता से सुलझाएं अन्यथा राई का पहाड़ बन सकता है. बड़े भाई के साथ विवाद या मन-मुटाव की स्थितियां बन सकती हैं. मुकदमेबाजी से बच कर रहें. जीवनसाथी से किसी बात को लेकर मनमुटाव होने की आशंका है. नये दोस्तों पर अधिक भरोसा आपको परेशानी में डाल सकता है. ऑफिस से आने के बाद मां के साथ कुछ देर बैठे, उनका हालचाल लें और अगर मां साथ नहीं रहती है तो उनसे फोन पर ही बात अवश्य कर लेनी चाहिए.